Interesting

सीरीज गंवाने के बाद बोलें विराट कोहली, ‘न हमें पछतावा है और न ही हम निराश हैं, बल्कि…’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा वनडे मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में बुधवार को खेला गया। यह मैच निर्णायक मैच था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच को जीतने वाले के नाम सीरीज हो जाती, जोकि अब ऑस्ट्रेलिया के नाम हो चुकी है। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर भारत को 273 रनों का लक्ष्य दिया, जवाब में टीम इंडिया 237 रन में ही ढेर हो गई। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

पांच मैचो की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार से पहले दो दो मैच जीत लिए थे, जिसकी वजह से पांचवा मैच निर्णायक था, जिसमें भारत को शिकस्त खानी पड़ी और ऑस्ट्रेलिया दस साल बाद भारत की सरजमीं पर सीरीज जितने में सफल रही। इतना ही नहीं, 2015 के बाद भारत पहली दफा अपनी सरजमीं कोई सीरीज हारी है, तो फैंस काफी निराश हो गये। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दर्शक भारत के हाथ में सीरीज की ट्राफी देखना चाहते थे, लेकिन हुआ उल्टा और ऑस्ट्रेलिया के 273 रनों के जवाब में बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम लड़खड़ाती हुई 237 रनों पर ही ढेर हो गई।

उस्मान ख्वाजा और एडम जंपा ने किया शानदार प्रदर्शन

टॉस जीतक बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया 273 रन बन सकी और फिर जवाब में भारतीय टीम मैदान में उतरी को लेग स्पिनर एडम जंपा ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को बैकफुट पर ला दिया और उसके बाद यह सीरीज अपने नाम कर ली। 50 ओवर की समाप्ति पर भारतीय टीम 10 विकेट गंवा कर 237 ही रन बना पाई। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं हो पाएं।

सीरीज गंवाने के बाद कोहली ने दिया बड़ा बयान

सीरीज गंवाने के बाद कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हम में से कोई भी खिलाड़ी निराश नहीं है और न ही हमें कोई पछतावा है। साथ ही कोहली ने कहा कि जो हम इस मैच में प्रयोग किया, उसे हार के बहाने के रुप में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही कोहली ने आगे कहा कि विश्व कप से पहले यह हमारे लिए सबक है, लेकिन निराशा की बात नहीं है। कोहली ने कहा कि विश्व कप में हमे सही फैसले लेने की ज़रूरत है।

हमने कुछ सही फैसले नहीं लिए – कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आगे कहा कि इस सीरीज में हमने कुछ फैसले ठीक नहीं लिये, जिस पर विचार करने की ज़रूरत है और विश्व कप में हमे एक संतुलित टीम चाहिए, जोकि हमारे पास है, लेकिन थोड़ा सा ध्यान होगा, ताकि किसी भी तरह की कोई चूक न हो। इसके साथ ही विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुए कहा कि मेहमान टीम ने वैसा ही खेला जैसे हमने उनकी सरजमीं पर खेलते हुए मात दिया था और अब उन्होंने हमें दिया है।

Back to top button