Bollywood

दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की शादी को लेकर जैकी श्रॉफ ने किया बड़ा खुलासा, बोल दी ये बात

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड में अपने एक्शन और डांस के लिए जाने जाने वाले जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ का नाम काफी दिनों से दिशा पटाना से जोड़ी जा रहा है। दिशा और जैकी ने फिल्म बॉगी 2 में साथ में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लोगों को खासा पसंद आई थी। जिसके बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें सुनने में आ रही है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया है। दोनों अक्सर ही साथ ही कई बार स्पॉट भी हुए हैं। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर के कभी भी कोई बात नहीं की है, लेकिन अब जैकी श्रॉफ ने उन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर बात की है।

दरअसल जैकी श्रॉफ एक प्रोग्राम में गए थे जिसके बाद उनसे एक इंटरव्यू में टाइगर और दिशा के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि,’25 साल की उम्र में मेरे बेटे को पहली दोस्त मिली है। ये दोस्त एक लड़की है। दोनों एक जैसे है और दोनों का पैशन भी एक जैसा ही है। दोनों साथ में जिम जाते है, वहां पर वर्कआउट करते हैं, डांस करते है।’ दिशा पटानी के बारे में जैकी श्रॉफ ने कहा कि वो एक ‘दिशा पटानी आर्मी एक आर्मी परिवार की बच्ची है। अपने जीवन में अनुशासन क्या मायने रखता है। ये उसको अच्छी तरह पता है।’ टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की शादी के बारे में बात करते हुए जैकी आगे कहते है कि भविष्य में शायद ये दोनों शादी कर ले। शायद जीवन भर ये दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहेंगे।

बात करें दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के फिल्मी करियर की तो जल्द ही टाइगर श्रॉफ बहुत जल्द ही करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ  अन्नया पांडे भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। हालांकि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो जाएगी। तो वहीं दिशा पटानी भी जल्द ही सलमान खान की फिल्म भारत में एक अहम किरदार में नजर आएंगी।

हालांकि दिशा पटानी का फिल्मी करियर काफी अच्छा रहा है फिल्म एम एस धोनी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली दिशा पटानी की फैन फौलोइंग काफी अच्छी रही है। सभी ने उनको काफी पसंद किया है जिसके बाद से उन्हें कई बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिला है। दोनों की ही ये फिल्में जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

Back to top button