Viral

2 फेरे के बाद दूल्हे की मां ने कहा-बेटा रुक जा, फिर ऐसी डिमांड की दुल्हन के पिता ने जोड़े हाथ

आजकल शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में आपको भी आते-जाते कोई ना कोई बारात या शादी वाला मैरिज हॉल देखने को मिल जाता होगा. सच तो ये है कि ये शादी नहीं समझौता होता है लड़के और लड़की वालों के बीच, जिसमें लाखों रुपये देन-लेन की बातें होती हैं. भारत में हर लड़की के माता-पिता को उनकी बेटी बोझ लगती है इसका फायदा लड़के वाले उठाते हैं और अनाप-शनाप डिमांड करते हैं. लड़की वाले सामर्थ होते हैं तो देते हैं नहीं तो उनके अनुसार समाज में उनकी बेइज्जती होती है. कुछ ऐसा ही हुआ यूपी के आगरा में जब लड़के वालों ने फिर ऐसी डिमांड की दुल्हन के पिता ने जोड़े हाथ, इसके बाद का मांझरा आपको हैरान कर सकता है.

फिर ऐसी डिमांड की दुल्हन के पिता ने जोड़े हाथ

पिता ने जिंदगीभर कमाई करके बेटी के ससुराल जाने के सपने देखता है और जब लड़के वाले मुंह खोलकर दहेज मांगते हैं तो लड़की के पिता का कंधा और झुक जाता है. आगरा के ताजगंज थाना का ये मामला है जहां पर धूमधाम से शादी चल रही थी. बारात आई, द्वारचार हुए, जयमाल की रस्म हुई और फेरों की तैयारी होने लही. दुल्हा मंडप में पहुंचा और दो फेरे हुए भी अचानक लड़के की मां ने बेटे को इशारा किया कि रुक जाओ. वहीं पर बेटा रुक गया और दोनों के बीच कुछ बातें हुईं और फिर दोनों ने लड़की के पिता से 35 लाख की पजेरो कार की डिमांड कर दी. पहले ही शादी में करीब 35 लाख खर्च कर चुके बेटी के पिता के लिए ये संभव नहीं था और उन्होने इसे ना कर पाने की असमर्थता जताई तो लड़के वाले अकड़ गए. पिता ने बहुत ज्यादा विनती की लेकिन वो लोग नहीं माने और बारात लौटाने की बात होने लगी. तभी लड़की वालों ने 100 नंबर डायल किया लेकिन कोई बात नहीं बनी.

फिर ये मामला समाज की पंचायत तक पहुंच गया और पंचायत ने फैसला सुनाया कि लड़के वालों को लड़की के पिता को शादी में खर्च हुआ पूरा रुपया लौटाना होगा. इसपर लड़के वालों ने तीन दिन तर लड़की वालों को घुमाया और फिर बहुत ही चालाकी के साथ उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवा दिया लेकिन किसी तरह मामला खुल गया.

लड़की के पिता ने मांगा इंसाफ

लड़की के घरवालों को इसकी भनक लगी तो वे लोग लड़के वालों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिए और लड़की के पिता ने सारा मामला पुलिस को बताया. इसके बाद पुलिस ने लड़केवालों ने खिलाफ मामला दर्ज किया और पूरी जांच की. इसके बाद लड़की के पिता ने कहा, ‘दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, जिससे किसी और की बेटी के साथ कभी ऐसा नहीं हो पाए. जैसा मेरी बेटी के साथ हुआ है. बस मैं ऊपरवाले का शुक्रगुजार हूं कि दहेजलोभियों के घर मेरी बेटी जाने से बच गई.’

Back to top button