‘मसूद अजहर जी’ कहकर फंस गए राहुल गांधी, बीजेपी ने कहा आतंकवादियों के लिए इतना सम्मान क्यों
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के नाम के पीछे ‘जी’ लगाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए रखे गए एक कार्यक्रम में एक भाषण दिया था। इस भाषण के दौरान राहुल ने पुलवामा हमले पर बयान देते हुए कहा था कि पुलवामा में बम फटा हमारे 40 जवान शहीद हुए, बस में किसने बम फोड़ा, जैश ए मोहम्मद, मसूद अजहर, याद होंगा। जब इनकी (बीजेपी) पिछली सरकार थी तो एयरक्राफ्ट में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर , आज के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल गए थे और मसूद अजहर को जाकर कंधार में आतंकवादियों के हवाले करके आ गए थे। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दिए गए अपने इस भाषण में राहुल गांधी बीजेपी पार्टी को घिरने की कोशिश कर रहे थे मगर जी लगाने के चक्कर में वो खुद से ही फंस गए और अब बीजेपी राहुल को उनके इस बयान पर घिरने पर लगी हुई है।
दरअसल 24 दिसंबर, साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस फ़्लाइट 814 जो काठमांडू से दिल्ली आ रही थी उसको आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था और इस विमान को ये कंधार ले गए थे। इस विमान में सवार 187 भारतीयों को रिहा करवाने के लिए उस वक्त की केंद्रीय सरकार के सामने आतंकवादियों ने मसूद अजहर को रिहा करने की मांग रखी थी। उस समय हमारे देश के प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे और आईबी प्रमुख अजीत डोभाल थे। 187 भारतीयों को रिहा करवाने के लिए भारत ने अपनी कैद से मसूद अजहर को रिहा कर दिया था। साल 1999 में बीजेपी की सरकार द्वारा की गई मसूद अजहर की रिहाई का ही जिक्र राहुल ने अपने भाषण में किया था।
ट्विटर के जरिए राहुल से पूछे जा रहे हैं सवाल
मसूद अजहर के नाम के पीछे ‘जी’ लगाने पर बीजेपी अब कांग्रेस पर निशाना साध रही है और बीजेपी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और कई नेताओं की और से ट्विटर पर राहुल के इस भाषण की वीडियो शेयर की जा रही है और राहुल से पूछा है कि क्यों उनके मन में 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार मसूद अजहर के लिए इतना सम्मान है।
देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान! #RahulLovesTerrorists pic.twitter.com/I8a9FY60cW
— BJP (@BJP4India) March 11, 2019
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल के आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कहने पर आलोचना करते हुए कहा कि ‘ कम ऑन “राहुल गांधी जी” पहले ये लोग दिग्विजय सिंह के पसंद थे, जिन्हें वे “ओसामा जी” और “हाफिज सईद साहब” कहते थे। अब आप “मसूद अजहर जी ” कह रहे हैं। कांग्रेस को आखिर क्या हो गया है? वहीं बीजेपी के नेता बाबुल सुप्रियो ने भी इस मामले में ट्विट करते हुए कहा है कि देश के प्रधानमंत्री का अनादर करने के लिए इस तरह के आरोप लगाएंगे, लेकिन मसूद अजहर जैसे आतंकवादी के प्रति सम्मान दिखाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह ने भी मसूद अजहर को मसूद अजहर जी कहा था और उनके ऐसा करने पर काफी राजनीति हुई थी और अब इनकी पार्टी के अध्यक्ष राहुल भी मसूद अजहर को मसूद अजहर जी बोल रहे हैं।