मोदी से मिले टिम कुक, जानिए किस अप्प का अपडेटेड वर्जन किया लॉंच
भारत के चार दिवसीय यात्रा पर आए एप्पल के सीईओ टिम कुक ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टिम कुक ने ‘नरेंद्र मोदी मोबाइल एप’ का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया।
Thank you @tim_cook! Friends, welcome & happy volunteering. Your views & efforts are always enriching. pic.twitter.com/aAu4isv6wM
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2016
उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति के दर्शन के साथ किया था। कुक का दौरा उस समय हो रहा है जब एप्पल के उत्पादों की वैश्विक स्तर पर बिक्री में गिरावट देखी जा रही है।
इससे पहले उन्होंने पिछली साल सितंबर में अमेरिका के सिलिकॉन वैली में मोदी से मुलाकात की थी।
एप्पल के बेंगलुरु में ऐप डिजाइन एवं विकास केंद्र खोलेगी ताकि आईओएस मंच के लिए रचनात्मक मोबाइल ऐप तैयार करने के लिए भारत में डेवलपरों को मदद की जा सके। यह घोषणा एपल प्रमुख टिम कुक की भारत यात्रा के तौर पर की गई है। कुक 17 मई की रात भारत पहुंचे थे।