5 सालों में 2 बार हुई कैंसर का शिकार, लेकिन नहीं मानी हार, जंग जीतने के बाद कराया ब्राइडल फोटोशूट
न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही लोगों की रूह कापं जाती है। तो सोचिए वो बीमारी जिसके बारे में सुनकर ही आपका दिल दहल जाता है तो जो लोग इस बीमारी से जूझते हैं उन पर क्या बीतती होगी। कैंसर से जंग लड़ने वाले कुछ लोग तो इसका डटकर मुकाबला करते हैं तो कुछ लोग इस बीमारी के चलते इतनी बुरी तरह से टूट जाते हैं कि वो अपनी जिंदगी जीना ही भूल जाते हैं, लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इतने जिंदादिल होते हैं कि इस बीमारी का शिकार होने के बावजूद भी वो अपनी जिंदगी जीना नहीं भूलते हैं।
आज हम आपको कैंसर की जंग लड़ रही एक ऐसी महिला के बारे में बताएंगे जिन्होंने 5 साल के अंदर दो बार कैंसर का शिकार हुई, लेकिन उन्होंने जिंदगी से हार नहीं मानी और दूसरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी बनीं। इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें एक औरत जिसके सर पर बाल नहीं हैं लेकिन वो दुल्हन की तरह सजी हुई है। ये फोटोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं हुई हैं। ये तस्वीरें उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनीं हुई हैं जो उन लोगों को हिम्मत देंगी जो कैंसर जैसी बीमारी से लड़ते वक्त अपनी जिंदगी से हार मान लेते हैं।
तस्वीरों को एक झलक देखकर लगता है कि इन तस्वीरों में सोनाली बेंद्रे नजर आ रही हैं क्योंकि वो भी हाल ही में कैंसर को मात देकर वापस भारत लौटी हैं। लेकिन जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वो सोनाली बेंद्रे की नहीं हैं बल्कि वैष्णवी पूवनेंद्रण की हैं। बता दें कि कैंसर सर्वाइवर वैष्णवी पूवनेंद्रण की ब्राइडल लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। हालांकि अगर इन तस्वीरों को एक झलक देखो तो यही लग रहा है कि ये सोनाली बेंद्रे हैं लेकिन असल में वो सोनाली नहीं बल्कि वैष्णवी पूवनेंद्रण हैं।
आपको बता दे सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों में वैष्णवी के इस अवतार को साहसी भारतीय दुल्हन का नाम दिया गया है। बात करें वैष्णवी की तो वो एक ब्रैस्ट कैंसर सर्वाइवर है। बता दें कि वैष्णवी के इस फोटोशूट मे एक बहुत ही प्यारा संदेश उन लोगों को दिया है जो इस बीमारी से जूझने के बाद अपनी जिंदगी जीना छोड़ देते हैं और जिंदगी के हसीन लम्हे जीना ही छोड़ देते है|
कौन है वैष्णवी पूवनेंद्रण?
वैष्णवी पूवनेंद्रण इंस्टाग्राम पर नवी इन्द्रन पिल्लई के नाम से काफी फेमस हैं। वैष्णवी पेशे से मोटिवेशनल स्पीकर और डांसर है। उन्होंने 5 साल में 2 बार कैंसर का शिकार हुई हैं की लेकिन दोनों ही बार उन्होंने इस बीमारी का डटकर सामना किया है और दोनों बाात इस जानलेवा बीमारी को मात दी और अब कैंसर सर्वाइर्स के लिए एक मिसाल बन गई हैं। वैष्णवी ने एक पोस्ट के जरिए बताया की वो अब कैंसर से मुक्त हो गई है पर 5 साल बाद कैंसर उनकी जिंदगी में वापस लौट आया और उनके लिवर के साथ-साथ रीढ़ की हड्डी में फ़ैल गया।
जिसके बाद वैष्णवी को बहुत सारी कीमोथेरेपी से गुजरना पड़ा और आखिरकार साल 2018 में उन्होंने कैंसर को मात दी। दो बार कैंसर से जंग लड़ना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी। वैष्णवी का कहना हैं, ‘मुझे जिंदगी को खुशनुमा बनाने के लिए कोई चीज नहीं रोक सकती, यहाँ तक की कैंसर भी नहीं!’ वैष्णवी ने इस तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसे ‘The Bold Indian Bride’ नाम दिया है।
कैंसर भी नहीं छीन सकता खूबसूरती
वैष्णवी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपने प्यार से शादी करना चाहती थी और दुल्हन की तरह सजने संवारने की उनकी बड़ी ख्वाहिश थीं। मगर कैंसर के इलाज के दौरान कीमोथेरेपी हुई जिसमें उन्होंने ने अपने बाल खो दिए लेकिन अपना सपना नहीं।इसलिए उन्होंने ब्राइडल फोटोशूट करवाया और हर वो श्रृंगार किया जो एक दुल्हन अपनी शादी के दिन करती हैं। वो चाहती है की हर शख्स कैंसर के खिलाफ लड़ाई में ऐसी ही दिलेरी दिखाए। उनका कहना है कि कैंसर भी आपकी खूबसूरती को कोई नहीं छीन सकता वही वैष्णवी के इस फोटोशूट को लोगों ने खूब सराहा है।