Politics

कानपुर के रूरा में पटरी से उतरे ट्रेन के 15 डिब्बे, 48 घायल, 2 की मौत

पुखरायां हादसे के घाव अभी पूरी तरह भरे भी नहीं थे कि कानपुर के ही रूरा में एक और ट्रेन हादसा हो गया, ख़बरों के मुताबिक बुधवार की सुबह 5:20 बजे कानपुर के रूरा के पास अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गये, ख़बरों के मुताबिक हादसे में 48 लोग घायल हैं, और दो लोगों की मौत हो गई है. वहीँ अधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि 2 लोगों की मौत हुई है और 28 लोग घायल हैं.

हादसे से दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग प्रभावित हुआ है :

हादसे से दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग प्रभावित हुआ है, रेलवे इस हादसे को ज्यादा बड़ा हादसा नहीं मान रहा है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद के अनुसार हादसे में 48 लोग घायल हुये जिनमें 24 को असपताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है. साथ ही स्थानीय लोगों का सहयोग भी मिला है.

रेलवे के पीआरओ के मुताबिक हादसा सुबह 5:20 बजे हुआ और 15 डिब्बे पटरी से उतर गये, जिनमें 13 डिब्बे स्लीपर कोच थे और 2 कोच एसी के थे. रेलवे ने फ़िलहाल किसी के भी मरने की बात से इंकार किया है और बताया कि मेडिकल सेवाओं की तुरंत उपलब्धता सुनिश्चित की गई है.

गौरतलब है कि पिछले ही महीने कानपुर के नजदीक ही एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था, कानपुर के पुखरायां में हुये हादसे में करीब 140 लोगों की मौत हुई थी, हादसे में पटना-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गये थे. यह हादसा सुबह 3 बजे हुआ था.

फ़िलहाल रूरा हादसे के बारे में रेल मंत्री ने हादसे की वजह की जाँच की बात कही है, उन्होंने कहा की राहत और बचाव कार्य जारी है, घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और वो खुद हादसे के बचाव कार्य पर नजर बनाये हुये हैं.

रेलवे ने इस हादसे से जुडी जानकारी और सहायता के लिये हेल्पलाईन नंबर भी जारी किया है

कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353
टूंडला- 05612-220338, 220339
अलीगढ़- 0571-2404056,2404055

देखिये वीडियो-

Back to top button