Pics: आकाश अंबानी की शादी में लगा सितारों का मेला, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री भी हुए शामिल
9 मार्च को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी शाही तरीके से संपन्न हुई. शनिवार रात की दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनी की ये ग्रैंड वेडिंग बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई. शाम को करीब 5 बजे आकाश की बारात अंबानी के घर एंटीलिया से जियो गार्डन के लिए निकली जिसके बाद रात करीब 8.15 से शादी की रस्में शुरू हुई. शादी पर श्लोका ने एक लाल रंग का जोड़ा पहन रखा था जिसमें वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. लाल रंग के शादी के जोड़े में श्लोका बहुत जंच रही थीं. वरमाला के दौरान आकाश पिता मुकेश अंबानी और मां नीता अंबानी का हाथ पकड़कर स्टेज पर आये. माता-पिता के पीछे बहन ईशा और उनके पति आनंद पीरामल थे. सबसे आखिरी में अनंत अंबानी और उनकी कथित गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट थी.
शादी में शामिल हुए पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री
विदेशी मेहमानों की बात करें तो इस शाही शादी में देश-विदेश के बड़े-बड़े लोग शामिल हुए. शादी में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, उनकी पत्नी चेरी ब्लेयर और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून शामिल हुए. इसके अलावा, राजनीति, खेल और फिल्मी जगत के तमाम बड़े कलाकारों ने इस शादी में शिरकत की. बता दें, शादी का जश्न एक दिन नहीं बल्कि तीन दिनों तक चलने वाला है. 11 मार्च को जियो सेंटर में अंबानी परिवार आकाश-श्लोका की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन देगा.
कौन हैं श्लोका मेहता?
खबरों के मुताबिक, श्लोका ने अपनी पढ़ाई धीरुभाई अंबानी स्कूल से की है. स्कूल ख़त्म होने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए वह प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी चली गयीं. यहां से उन्होंने एंथ्रोपॉलिजी की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंव पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स की डिग्री ली. डिग्री लेने के बाद श्लोका ने 2014 में रोसी ब्लू फाउंडेशन में डायरेक्टर का पद संभाला. वह कनेक्टफॉर नामक संस्था में को-फाउंडर भी हैं. ये संस्था एनजीओ की मदद करने का काम करती है.
शादी में शामिल हुए ये सितारे-
शाहरुख़ खान और गौरी खान
जूही चावला और जय मेहता
आमिर खान और किरण राव
प्रियंका चोपड़ा मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ के साथ
रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और करण जौहर
पति अनिल अंबानी और दोनों बेटों के साथ टीना अंबानी
संदीप खोसला
पत्नी के साथ डब्बू रतनानी
अनु मलिक अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ
जैकी श्रॉफ
राजकुमार हिरानी पत्नी के साथ
जहीर खान और सागरिका घटगे
सचिन तेंदुलकर और अंजलि
भाई कुणाल पंड्या और भाभी के साथ हार्दिक पंड्या
पढ़ें आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की में दुल्हन की तरह सजा वेडिंग वेन्यू, वायरल हुआ वीडियो
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.