Spiritual

होली पर करें काली हल्दी के ये चमत्कारी टोटके जो बदल देंगे आपकी किस्मत

होली के अवसर पर किए गए टोटकों का पूरा लाभ मिलता है और यही वजह है कि इस पर्व के दिन लोग खूब तरह के टोटके किया करते हैं। अगर आपको पैसों की तंगी चल रही है तो आप भी इस पर्व के दिन नीचे बताए गए टोटकों को जरूर करें और अपनी इस परेशानी से निजात पा लें।

होली के दिन करें ये जादुई टोटके

काली हल्दी से जुड़ा टोटका

काली हल्दी भी पीली हल्दी की तरह ही होती है। बस ये अंदर से काले रंग की होती है और इसका पौधा ज्यादा बड़ा नहीं होता है। काली हल्दी का इस्तेमाल कई तरह की दवाइयों को बनाने के लिए किया जाता है। ये हल्दी मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल राज्य में अधिक उगाई जाती है।

यह भी पढ़ें – हल्दी के औषधीय गुण

होली के दिन काली हल्ही को घर में लाने के फायदे

होली के दिन घर में काली हल्दी लाना शुभ माना जाता है। हालांकि इस पौधे को लाने से पहले आप इसे आमंत्रित करते हैं और फिर अपने घर में इसे लाते हैं। काली हल्दी को लाने से पहले इसकी पूजा की जाती हैं और होली की रात को इस पौधे से हल्दी को निकालकर अपने घर में लाया जाता हैं। इस पौधे की पूजा करने हेतु आपको पीले चावल, कुमकुम,कलश और 5 अगरबत्ती की जरूरत पड़ेगी। ये सारा पूजा का सामान लेकर होली से एक दिन पहले हल्दी के पौधे के पास जाकर उसकी पूजा करें।

कैसे करें पूजा

पहले पीले चावल इस पौधे को चढ़ाएं, फिर कुमकुम इसपर छिड़के, कलश से पानी पौधे को अर्पित करें और अंत में पांचों अगरबत्ती जला दें।  ये सब करने के बाद आप इस पौधे से कहें कि मैं आपको अपने साथ लेने आया हूं और आपको मेरी मनोकामना पूरी करनी होगी।  फिर आप होली की रात जाकर इस पौधे की जड़ से एक काली हल्दी को पत्तों सहित निकाल लें और अपने साथ घर ले आएं। इसे घर लाने के बाद इसको अच्छे से साफ कर लें और फिर इसे अपने घर की तिजोरी में रख दें।  जब आपकी मनोकामना पूरी हो जाए तो इसे अपनी तिजोरी से निकालकर आप नदी में  विसर्जित कर दें।

चंद्र की पूजा

आर्थिक समस्या से परेशान लोग होली वाली रात छत पर जाकर चंंद्रमा की पूजा करें।  चंद्रमा की पूजा करने के लिए एक चांदी की थाली में कुछ सूखे छुहारे, मखाने, एक लोटे में दूध, खीर रखकर लें और एक शुद्ध घी का दीया जला दें। अब सबसे पहले आप दूध से चंद्रमा को अर्घ्य दें और फिर एक एक करके सभी चीजें चंद्रमा को देखते हुए उन्हें अर्पित करें और चंद्रमा से अपने आर्थिक संकट को दूर करने की कामना करें। पूजा पूरी होने के बाद आप खीर और अन्य चीजों को बच्चों में बांट दें. आप इस प्रक्रिया को लगातार प्रत्येक पूर्णिमा को करें और रात के समय चंद्रमा को दूध का अर्घ्य दें। इस टोटके को करने के कुछ दिनों बाद ही आपको इसका असर अपने जीवन में दिखने लगेगा और आपका आर्थिक संकट दूर होने लग जाएगा। हालांकि आप इस बात का ध्यान जरूर रखें की ये टोटका करते समय आपको कोई अन्य व्यक्ति देखे ना।

Back to top button