Jokes

मजेदार चुटकुले-वकील ने कटघरे में कड़ी खूबसूरत महिला से पूछा…वकील परसों रात तुम कहां थी ?

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पापा- मेरा बेटा मेरे से ज्यादा प्यार करता है

मम्मी- जाओ जाओ..ये मुझसे ज्यादा प्यार करता है

पापा- अच्छा चलो बेटे को चुपके से कंकड़ मारते हैं

वो डरकर मम्मी को आवाज लगायेगा

या पापा को..

जिसको आवाज लगायी वो जीतेगा

मम्मी- ठीक है

जैसे ही पत्थर मारा..

बेटा- कौन है बे कमीने!

बाहर आ तेरी ऐसी-तैसी करता हूं

आदमी शराब पीकर गाड़ी चला रहा था

अचानक गाड़ी एक खंबे से टकरा गयी

पुलिस-  बाहर निकल साले

आदमी-  माफ़ कर दो दरोगा जी

पुलिस- साले दारू पी के गाड़ी चलाता है

मुँह खोल

आदमी- अरे नहीं साहब

पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे

पिंकी- डॉक्टर साहब मुझे अजीब स

बीमारी लग गयी है

डॉक्टर- कौन सी?

पिंकी- जब मैं किसी से बात करती हूं

तो वो मुझे दिखाई नहीं देता

डॉक्टर- ओह्ह..ऐसा कब-कब होता है?

पिंकी- जब किसी से फोन पे बात करती हूँ तब

(डॉक्टर अब तक बेहोश है)

एक आदमी की बीवी मर गयी

बेचारा खूब रो रहा था.

दोस्त- भाई क्या हुआ था भाभी जी को

आदमी-  कुछ नहीं बस दही खा रही थी

और खाते-खाते ही..

दोस्त- अच्छा ये बता दही और बची है क्या?

पत्नी- आज के बाद मैं तुमसे कभी

बात नहीं करुँगी

पति- वेरी गुड

पत्नी- तुम जानना नहीं चाहोगे किमैं बात क्यों नहीं करना चाहती

पति- नहीं जानेमन..

मैं तुम्हारे हर फैसले की इज्जत करता हूँ

माँ-  बेटा दादी को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दोगे?

बेटा- मैं दादी को फुटबॉल दूंगा

माँ- अरे बेटा, दादी इस उम्र में

फुटबॉल का क्या करेंगी?

बेटा- उन्होंने भी तो मेरे

बर्थडे पर मुझे भगवत गीता दी थी

पढ़ें जोक्स: एक ऑटो में अल्ताफ राजा के गाने चल रहे थे, काफी देर तक गाने सुनने के बाद पसेंजर ने कहा..

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि इन जोक्स ने आपको गुदगुदाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button