9 महीने गर्भ में रखने के लिए ट्विंकल खन्ना ने किया बेटे आरव को ब्लैकमेल, कहा- इस तरह चुकाओ कर्ज
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी के बाद बॉलीवुड से दूरी बना ली थी. अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना अपने बेबाक नेचर के लिए जानी जाती हैं. उन्हें जो भी कहना होता है वह खुले आम बिना किसी बात की परवाह किए कह देती हैं. इस वजह से वह अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. लेकिन इस बार ट्विंकल ने हद पार कर दी है. इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है जो एक मां अपने बच्चे से कभी नहीं कह सकती. बता दें, इन दिनों ट्विंकल अपने परिवार संग न्यूयॉर्क और लंदन में वेकेशन मना रही हैं. वह लगातार अपने वेकेशन की तस्वीरें इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर रही हैं. लेकिन इसी बीच उन्होंने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिसके नीचे लिखे कैप्शन को लेकर वह एक बार फिर चर्चा में आ गयीं. हाल ही में ट्विंकल ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जहां उन्होंने अपने बेटे आरव को उन्हें 9 महीने कोख में रखने का कर्ज अदा करने की बात कही है.
ट्विंकल ने खेला ‘मदर कार्ड’
बता दें, ट्विंकल ने वेकेशन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने येलो कलर की एक शार्ट ड्रेस पहनी है. उनकी ये फोटो बेटे आरव ने खींची है. फोटो के नीचे कैप्शन में ट्विंकल ने लिखा है कि, “आरव को फोटो खींचने के लिए राजी करना भी एक कला है. उसे मैं याद दिलाती रहती हूं कि मैंने उसे 9 महीने तक अपनी कोख में रखा है और मेरी फोटो खींचकर वह मेरे कर्ज एक छोटा सा हिस्सा अदा कर सकता है’.
कुछ ही फिल्मों में किया काम
ट्विंकल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1995 में आई फिल्म ‘बरसात’ से की थी. इसके बाद भी वह कुछ गिनी-चुनी फिल्मों में ही नजर आयीं लेकिन बॉलीवुड में उनका सफ़र यादगार नहीं रहा. अक्षय कुमार से शादी के बाद वह फिल्मों से पूरी तरह गायब हो गयीं. उन्होंने शादी के बाद अपना पूरा ध्यान परिवार और बच्चों पर लगाया. हालांकि, फिल्मों से दूरी बनाने के बाद ट्विंकल इंटीरियर डिजाइनिंग की फील्ड में आ गयीं.
बता दें, ट्विंकल का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिसके बैनर तले ‘हॉलिडे- अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ और ‘पैडमैन’ जैसी हिट फिल्में बन चुकी हैं. इसके अलावा, ट्विंकल को लिखने का भी शौक है. वह एक अच्छी ऑथर भी हैं. कुछ टाइम पहले ही ट्विंकल ने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि उन्होंने अपनी तीसरी किताब पूरी कर ली है. इससे पहले वह अपनी दो किताब ‘मिसेज फनी बोंस’ और ‘द लेजेंड ऑफ़ लक्ष्मी प्रसाद’ पब्लिश कर चुकी हैं.
शादी के लिए रखी ये शर्त
बता दें, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी में काफी उतार-चढ़ाव रहे. जितने खुश ये दोनों आज दिखते हैं उतनी ही मुश्किलें इनकी शादी के टाइम आई थीं. ट्विंकल से शादी करने के लिए अक्षय को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. दरअसल, जब अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया तब उनकी फिल्म ‘मेला’ रिलीज़ होने वाली थी. ट्विंकल ने फिल्म के हिट होने की उम्मीद लगायी थी. ट्विंकल को यकीन था कि उनकी ये फिल्म हिट होने वाली है. इसलिए उन्होंने अक्षय के सामने शर्त रखी कि यदि फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो वह अक्षय से शादी कर लेंगी और अगर हिट होती है तो शादी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. फिल्म रिलीज़ हुई और सुपर फ्लॉप साबित हुई. शर्त के मुताबिक ट्विंकल को अक्षय कुमार से शादी करनी पड़ी.
पढ़ें अक्षय पर भड़की ट्विंकल खन्ना, बोलीं ‘घर आओ तुम, मैं ही मार डालूंगी तुम्हें और अगर बच गये तो…’