आलिया भट्ट ने कंगना रनौत को दिया करारा जवाब, रणबीर कपूर को बोला था गैर जिम्मेदार
न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अक्सर ही अपने विवादित बयानों को लेकर के खबरों में रहती हैं। हमने आपको अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि कंगना रनौत ने रणबीर कपूर पर बयानबाजी की थी। कंगना ने कहा था कि ‘बॉलीवुड में ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं जब उनसे पॉलिटिक्स पर सवाल पूछो तो कहते हैं हम पॉलिटिक्स के बारे में क्यूं बोलें? हमने क्या किया? हमने कुछ नहीं किया। ऐसे नहीं चलता। आपको जिम्मेदार होना चाहिए। कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर ने भी ऐसा ही कुछ कहा।’
कंगना आगे बोलीं कि ‘रणबीर कपूर कहते हैं कि मेरे घर में तो बिजली-पानी आता है मैं क्यूं पॉलिटिक्स पर बोलूं। आप देश की वजह से हैं। आपका घर यहां है। ये देशवासियों का ही पैसा है जिससे आप मर्सिडीज में बैठते हैं। इस तरह की बातें आप कैसे कर सकते हैं। हम तो फिल्मों में काम करने वाले हैं। हम कैसे पॉलिटिक्स की बात करें।’
कंगना कहती हैं कि ‘इस तरह के बयान बहुत ही गैरजिम्मेदाराना हैं। क्या मैं वैसी इंसान हूं, नहीं। इससे मेरा करियर भी चला जाए तो चला जाए। मेरे घर में बिजली-पानी आ जाए तो इसका मतलब ये नहीं है कि मुझे किसी की पड़ी नहीं हुई है। इसे बदलने की जरुरत है।’
वहीं पत्रकारों से कंगना ने कहा था कि,‘आप लोगों को ये बदलना चाहिए। इन लोगों को सुनाना चाहिए। आप कैसे सुन लेते हैं कि जब ये लोग कहते हैं कि मैं पॉलिटिक्स के बारे में बात नहीं कर सकता। मुझे मेरे हाल पर छोड़ दीजिए। मुझे तो सबसे बना के चलना है। आपको ये नहीं करना चाहिए। लोकतंत्र में आपको बताना चाहिए कि आप क्या सोचते हैं। आप बताइए पिछले 5 साल में कैसा काम हुआ। उस हिसाब से आप अपना नेता चुनें।’
कंगना के इस बयान के बाद भले ही रणबीर कपूर ने कोई जवाब ना दिया हो लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने कंगना रनौत को करारा जवाब दिया है। आलिया भट्ट ने कहा कि “कंगना की तरह मेरे अंदर इतना बोले की क्षमता नहीं है..और ना ही मैं कंगना की तरफ इतना अच्छा बोल सकती हूं। राजी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कहा कि ये कंगना की व्यक्तिगत राय हो और वो इसे अपने तक ही रखे तो अच्छा होगा”
बता दें कि कंगना राजनीति से लेकर के बॉलीवुड की कोई भी खबर हो हर चीज पर उनका रिएक्शन जरूर आता है। देश के हित की बात हो या फिल्मों की कंगना हर चीज पर अपनी राय रखती हैं।