Jokes

जोक्स: एक ऑटो में अल्ताफ राजा के गाने चल रहे थे, काफी देर तक गाने सुनने के बाद पसेंजर ने कहा..

एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी हैं इंसान खुद को खुश रखे और वह खुश तब रह पायेगा जब उसका मन प्रसन्न रहेगा. अब सवाल ये है कि खुद को खुश कैसे रखा जाए. वैसे तो खुद को खुश रखने के हजारों तरीके हैं लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे आसान तरीका लेकर आये हैं. जी हां, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पत्नी (पति से)- रात को आप ने शराब पीकर ये हरकत की थी

पति- क्या किया था?

पत्नी- तुम गटर में गिर गए थे

पति (पत्नी से)- क्या बताऊं, सब गलत संगत का असर है.

हम 4 दोस्त 1 बोतल और वो तीनों कम्बख्त पीते नहीं

एक शादी में दो औरतें एक दूसरे का बहुत खयाल रख

रही थी. अगर एक बैठती तो दूसरी वाली कुर्सी साफ कर

देती अगर दूसरी वाली बैठती तो पहली वाली कुर्सी साफ

कर देती…

बाद में पता चला कि वो दोनों औरतें देवरानी और जेठानी

थीं और एक दूसरे की साड़ी पहन कर शादी में आई थीं

लड़का- तुम्हारा नाम क्या है?

लडकी- SILENT LADY

लड़का- ये कैसा नाम है

लड़की(शर्माते हुये)- हिंदी में…“शांति बाई”!!

पत्नी (पति से)- आपने पिछले साल मेरी सालगिरह पर लोहे

का बेड बनवा के दिया था, जानू इस बार आपका क्या इरादा है?

पति (पत्नी से)- इस साल इसमें करंट छोड़ने का इरादा है

संता की पत्नी मायके जाते समय संता से बोली- अपना ध्यान रखना!

सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है

संता (सिर पकड़कर )- मेरा सारा खून तो तू पी गई, अब मच्छर

क्या रक्त दान करने आएगा

बॉस- अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे?

पप्पू- लाल झंडा दिखा दूंगा

बॉस- अगर झंडा नहीं मिला तो?

पप्पू- तो टोर्च दिखा दूंगा

बॉस- अगर टॉर्च भी न मिली तो?

पप्पू- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा

बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो?

पप्पू- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा

बॉस- वो क्यों?

पप्पू- क्यूंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी…

एक बच्चे ने एक सपना देखा और सुबह उठकर

अपनी मां से बोला- मां, मैंने सपने में देखा

मेरा एक पांव जमीन पर और दूसरा आसमान में है

मां- नालायक ऐसा सपना मत देखा कर.

तेरे पास एक ही कच्छा है, वो भी फाड़ेगा क्या?

एक ऑटो में अल्ताफ राजा के गाने चल रहे थे.

काफी देर तक गाने सुनने के बाद पसेंजर ने कहा…

पसेंजर- भाई साहब, आप अल्ताफ राजा के बहुत बड़े

फैन लगते हो.

ऑटोवाला- भाई, मैं अल्ताफ राजा ही हूं

 

एक रिपोर्टर बिहार में लालू जी का इंटरव्यू ले रही थी.

रिपोर्टर- लालू जी देखिये, बिहार में औरतों के पास पहनने

के लिए कपड़े भी नहीं हैं.

लालू- कभी FTV नहीं देखा क्या..उधर अमीर औरतें भी पूरे

कपड़े नहीं पहनती. ये तो आजकल का फैशनवा है.

पढ़ें  जोक्स: पाकिस्तान में इतिहास की क्लास चल रही थी, टीचर- बच्चों,क्या तुम्हे पता है कि हमारे पूर्वज

Back to top button