
चुनाव से पहले बुरी तरह फंस सकती हैं मायावती, बीएसपी के खाते में जमा हुये 104 करोड़
नोटबंदी का असर राजनैतिक पार्टियों पर भी दिखने लगा है, अब कोई भी इसके शिकंजे से नहीं बच पायेगा, मामला है दिल्ली के करोलबाग में यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया का, बैंक के एक खाते में 8 नवम्बर के बाद अबतक जमा की गई कुल रकम है 104 करोड़ रूपये. यह खाता उत्तर प्रदेश की बड़ी पार्टी मानी जाने वाली बहुजन समाज पार्टी का है. सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक का सर्वे किया और यह मामला पकड़ा.
मायावती और ज्यादा घिरती नज़र आ रही हैं :
इसके अलावे एक और मामला सामने आया है जिससे बीएसपी सुप्रीमो मायावती और ज्यादा घिरती नज़र आ रही हैं, बीते दिनों मायावती के भाई आनंद कुमार के बैंक खाते में 1.43 करोड़ की रकम जमा कराई गई है. ऐसे में आयकर विभाग बीएसपी से पूछताछ कर सकता है.
सर्वे में पाया गया कि पार्टी के खाते में हर दूसरे दिन 15-17 करोड़ रूपये जमा कराये गये. बैंक के रिकार्ड्स देखने पर पता चला कि बीएसपी के खाते में 101 करोड़ की रकम 1 हजार के नोटों में और 3 करोड़ की रकम 5 सौ के पुराने नोटों में जमा कराये गये. वहीँ आनंद कुमार के खाते में लगभग 19 लाख की रकम पुराने नोटों में जमा कराई गई
बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द ही पार्टी के नाम नोटिस जारी कर सकता है, निदेशालय ने बैंक से इन दोनों बैंक खातों का विस्तृत ब्यौरा और केवाई डाक्यूमेंट्स मांगे हैं, साथ ही बैंक की सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की जायेगी, मायावती के भाई आनंद कुमार पर आय से अधिक सम्पत्ति और टैक्स चोरी का मामला दर्ज हो सकता है.
इसके अलावा बीएसपी सुप्रीमो मायावती और उनके भाई आनंद कुमार पर आयकर विभाग ने 5 अलग अलग याचिकाओं के तहत सुनवाई भी लिस्टेड की है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और ऐसे में बीएसपी सुप्रीमो के खिलाफ ऐसे मामले और याचिकाओं को बेहद अहम् माना जा रहा है. गौरतलब है कि इन सभी याचिकाओं को अलग अलग लोगों ने दाखिल किया है और इनमें मायावती पर वित्तीय अनियमितता करने और धांधली करने का आरोप है.