F-16 को गिराते ही अभिनंदन ने सबसे पहले किया था ये काम, बताई ऐसी बात जिस पर आकर पूरी कहानी अटक गयी
27 फरवरी को विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया था. अभिनंदन ने सालों पुराने मिग-21 से ये हैरान कर देने वाला कारनामा कर दिखाया. बता दें, लड़ाई के दौरान अभिनंदन का विमान क्रैश होकर पाकिस्तान में गिर गया था. अभिनंदन ने जिस बहादुरी से 60 साल पुराने मिग-21 से पाकिस्तान के एडवांस F-16 को मार गिराया है, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है और इससे उनकी काबिलियत का साफ पता चलता है. बीते शुक्रवार को अभिनंदन पाकिस्तान आर्मी के कब्जे से वाघा बॉर्डर के रास्ते सकुशल वापस हिंदुस्तान लौट आये थे. लेकिन अब तक भारतीय वायुसेना के अफसर लगातार कमांडर से पूछताछ करने में लगे हुए हैं. डीब्रीफिंग के दौरान अभिनंदन ने कहा कि मिग-21 से पाक लड़ाकू विमान का पीछा करते हुए उन्होंने R73 मिसाइल लॉन्च की थी और उन्होंने देखा था कि पाकिस्तान की सीमा में F-16 गिर चुका है. लेकिन एक डीब्रीफिंग के दौरान एक ऐसा बड़ा सवाल सामने आया है, जिसका जवाब ढूंढने में अधिकारी लग चुके हैं.
नहीं मिल रहा इस सवाल का जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डीब्रीफिंग में सामने आया कि अभिनंदन की सिक्योरिटी के लिए उसके पीछे दो भारतीय लड़ाकू विमान गए थे. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि उन दो फाइटर जेट ने F-16 पर कार्रवाई क्यों नहीं की? बता दें, अभिनंदन के मिग-21 के पीछे सुखोई 30 एमकेआई और मिराज 2000 गए थे. लेकिन ये बात अभी तक साफ़ नहीं हुई है कि दोनों विमानों ने F-16 पर मिसाइल लॉन्च क्यों नहीं की. जबकि इन दोनों जेट में लॉन्ग रेंज मिसाइल थे. इस मामले में एयरफोर्स की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया है. अगर सामान्य परिस्थितियों की बात की जाए तो किसी लड़ाकू विमान के पायलट से ये उम्मीद नहीं की जाती कि वह दुश्मन के इलाके में जाकर उसके विमानों को निशाना बनाये. पाकिस्तान के कब्जे से वापस आने के बाद एयरफोर्स के बड़े अधिकारी अभिनंदन से डीब्रीफिंग लेने में जुटे हुए हैं. वह लड़ाई के दौरान घटने वाली हर घटना पर बारीकी से जानकारी ले रहे हैं. डीब्रीफिंग के दौरान अभिनंदन से ये भी पूछा गया कि पाकिस्तनी आर्मी ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया.
अभिनंदन ने बताई ये बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीब्रीफिंग के दौरान अभिनंदन ने हर एक बात डिटेल में बताई. उन्होंने बताया कि कैसे आसमान में दोनों विमानों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. अभिनंदन के विमान पर संभवत: उनके मिग-21 विमान पर पाकिस्तानी विमान से लांग रेंज AMRAAM मिसाइल से हमला किया था, जिसके बाद अभिनंदन इजेक्ट की सुविधा का इस्तेमाल कर नीचे उतर आये. उन्होंने यह भी बताया कि वह पाकिस्तान के जेट विमान से भीड़ गए थे. इस बात की सूचना उन्होंने तुरंत ग्राउंड कंट्रोलर को दी और दुश्मन देश के विमान पर R73 मिसाइल से हमला किया.
पढ़ें शुरु के 24 घंटे तक अभिनंदन को पाक ने किस तरह से किया था टॉर्चर, खुद अभिनंदन ने बताई अपनी कहानी
पढ़ें अभिनंदन को पकड़ने के बाद दहशत में थे पाक सैनिक, जल्दबाजी में जमीन पर ही लेटाकर करने लगे खून साफ़
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.