जम्मू-कश्मीर के बस अड्डे पर हुए आतंकी हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दिखें कई संदिग्ध लोग
न्यूज़ट्रेंड वेब डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले को अभी एक महीने भी नहीं हुए थे कि एक बार फिर से जम्मू में एक हमला हो गया है। बता दें कि जम्मू के सरकारी बस अड्डे पर गुरूवार को एक बार फिर से बम धमाका हुआ हैं, खबरों की मानें तो इस हमले में लगभग 28 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी मे इसकी जानकारी दी। खबरों की मानें तो जब बस निकल रही थी तब एक व्यक्ति ने बस के अंदर ग्रेनेड फेंक दिया।
इस हमले के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर के जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने उस इलाके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। इन सीसीटीवी फुटेज को देखकर जो सामने आ रहा हैं उसमें साफ दिख रहा है कि हमले से पहले बस स्टैंड पर सब कुछ बिल्कुल नार्मल था लेकिन धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि वहीं आसपास के हर लोग कुछ लोग समझ ही नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा करते हुए लिखा, ‘मैं इस आंतकी कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करती हूं। कुछ लोग हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं, हमें एकजुट रहना चाहिए तभी ऐसी ताकतों को हराया जा सकता है।’
I condemn this act of terror in the strongest possible terms. My prayers for speedy recovery of those injured. The perpetrators are out there to inflict pain and divide us. Our unity has to be our tool to defeat them. https://t.co/lpq8pLrauo
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) March 7, 2019
बता दें यह कोई पहली बार नहीं है जब इस बस अड्डे को निशाना बनाया गया है। इस बस अड्डे पर हमेशा आतंकियों के निशाने पर होता है। अब तक इस बस स्टैंड में आतंकवादियों की तरफ से हथगोले के जरिए किया गया यह तीसरा हमला है। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एम के सिन्हा ने बताया कि विस्फोट के बाद बी सी रोड के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई और हथगोला फेंकने वाले को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
इस घटना में घायल हुए लोगों को फौरन गवनर्मेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले में कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। बात करें हमले के पास से मिले सीसीटीवी फुटेज की तो उसमें पुलिस को कुछ संदिग्ध लोग दिखें हैं जिन्होंने इस हमले को किया है।