Breaking news

Breaking: पुलवामा के बाद जम्मू बस स्टैंड पर बस में हुआ ग्रेनेड से हमला, 26 लोग बुरी तरह जख्मी

गुरुवार सुबह को जम्मू में एक जोरदार बस धमाका हुआ है. ये धमाका जम्मू के एक बस स्टैंड पर हुआ. धमाके की खबर मिलते ही जम्मू कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया. ये धमाका भीड़भाड़ वाली जगह पर किया गया है. धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. फ़िलहाल पुलिस धमाके वाली जगह से लोगों को हटा रही है. धमाके में 26 लोगों के घायल होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक, घायलों को पास के अस्पताल में ले जाकर इलाज शुरू कर दिया गया है.

सुबह 11.30 बजे हुआ धमाका

बता दें, सुबह करीब 11.30 बजे ये धमाका हुआ था. राज्य परिवहन की एक बस में ये धमाका हुआ है और धमाके के दौरान बस जम्मू के एक बस स्टैंड पर खड़ी थी. घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि जहां ये धमाका हुआ है वहां एक बड़ी फल मंडी है, जिनसे पुलिसकर्मियों की पूछताछ जारी है. धमाके के पास वाली जगह पर ही मौजूद कुछ चश्मदीदों के मुताबिक, बस पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. जिस बस पर हमला हुआ है उसमें करीब 12 से 15 लोग बैठे हुए थे. वहीं, पुलिस को भी शक है कि बस पर ग्रेनेड से हमला किया गया है.

हाई अलर्ट है जारी

बता दें, पुलवामा हमले के बाद 14 फरवरी से ही जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी है. पुलवामा हमले के बाद कई ऐसे इनपुट आये थे जिसमें शक था कि एक और हमले को अंजाम दिया जा सकता है. यही वजह है कि पूरे राज्य में सुरक्षा के चाक-चौबंद पुख्ता कर दिए गए हैं. जानकारी के लिए बता दें 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ की एक बस पर हमला हुआ था जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. ये हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी संगठन ने करवाया था.

पढ़ें पाकिस्तान की संसद में बोलें इमरान खान ‘हां, हमने किया पुलवामा हमला और…’

Back to top button