Breaking news

वीके सिंह का मुंहतोड़ जवाब, बोलें ‘अगली स्ट्राइक में विपक्ष को जहाज से बांधकर ले जाएं’

पुलवामा हमले का बदला लेते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की। भारतीय वायुसेना के इस पराक्रम की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, लेकिन विपक्ष इस पर बार बार सवाल उठा रहा है। जी हां, विपक्ष बार बार भारतीय सरकार से एयर स्ट्राइक में मारे जाने वाले आतंकियों के संख्या को लेकर सवाल पूछ रहा है कि आखिर एयर स्ट्राइक में कितने आतंकी मरे। अब इस सवाल का जवाब केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने एक बार फिर से दिया है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बुधवार को विपक्ष को दो टूक में जवाब दिया और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों की बोलती बंद कर दी। वीके सिंह ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्ष हमारी सेना के पराक्रम पर सवाल खड़ा कर रही है, जोकि गलत है, ऐसे में उन्होंने इस दौरान विपक्ष को दो टूक में जवाब दिया। बता दें कि इससे पहले सेना और सरकार की तरफ से भी विपक्ष को मुंह की खानी पड़ी थी, लेकिन विपक्ष अपने सवाल से पीछे नहीं हट रहा है।

विपक्ष को भी साथ ले जाए सेना – वीके सिंह

मीडिया से बातचीत में वीके सिंह ने कहा कि अगली बार जब सेना एयर स्ट्राइक करे तो विपक्ष के लोगों को अपने साथ जहाज में बांधकर लेकर जाए, ताकि इस तरह की घटिया राजनीति न हो। वीके सिंह ने आगे कहा कि जब सेना बम गिराए तो विपक्ष मरने वाले आतंकियों की संख्या गिन ले और आकर देश में बता दें। ऐसे में घटिया राजनीति तो बंद हो जाएगी। बता दें कि वीके सिंह विपक्ष को एयर स्ट्राइक पर लगातार जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं, इससे पहने उन्होंने ट्वीट करके भी बड़ा बयान दिया था।

मच्छर मारकर सो जाऊं या गिनूं?

मीडिया से बातचीत करने से पहले वीके सिंह ने ट्वीट करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था। वीके सिंह ने ट्वीट किया था कि रात के 3.30 बजे मच्छर काट रहे थे और मैंने हिट निकालकर मार दिया और अब सो जाऊं या फिर गिनू कि कितने मच्छर मरे हैं? दरअसल, वीके सिंह का यह ट्वीट विपक्ष को करारा जवाब दिया था, लेकिन इसके बावजूद विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार सवाल उठा रही है, जोकि एक शर्मनाक राजनीति की तरफ इशारा कर रही है।

26 फरवरी को सेना ने की थी एयर स्ट्राइक

याद दिला दें कि 26 फरवरी को तड़के सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की, जिसको लेकर अब देश की राजनीति गरमा गई है, जिसका असर गलत जा रहा है। सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि हमे जो टार्गेट दिया गया था, उसे हमने पूरा कर दिया और ऐसे में हमने जैश के आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया है, लेकिन विपक्ष यह पूछ रहा है कि कितने आतंकी मारे। इस पर भी सेना ने जवाब दिया था कि हमारा काम टार्गेट पूरा करना था, लाशें गिनना नहीं।

Back to top button