राजनीति
शर्मनाक !! जानें यूपी के किस शहर में कांग्रेसियों ने ऋषि कपूर के नाम पर खोल दिया शौचालय!
गांधी परिवार पर निशाना साधने वाले अभिनेता ऋषि कपूर के विरोध में नाराज इलाहाबाद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकदम जुदा अंदाज में विरोध जता रहे हैं। यहां बहादुरगंज में शिवाजी पार्क पर नगर निगम द्वारा बनाए गये सुलभ शौचालय का कांग्रेसियों ने उद्घाटन करते हुए उसका उसका नाम ऋषि कपूर शौचालय कर दिया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि गांधी परिवार की वजह से ही आजादी के बाद देश की तरक्की हुई है। गौरतलब है कि ऋषि ने हाल ही में सवाल उठाया था कि क्यों नहीं फिल्म अभिनेताओं और क्रिकेटरों के नाम पर देश की सड़कों, पुलों और एयरपोर्ट के नाम रखे जाते हैं?
ऋषि ने ट्विट करते हुए कहा था कि गांधी परिवार पर कांग्रेस के रखे नामों को बदला जाए। बांद्रा वर्ली सी लिंक का नाम लता मंगेशकर या जेरआडी टाटा के नाम पर रखें। अगर दिल्ली में सड़कों के नाम बदले जा सकते हैं तो कांग्रेस प्रॉपर्टी के नाम क्यों नहीं बदल सकते? मैच चंडीगढ़ में था, वहां भी राजीव गांधी का नाम? ऋषि ने ऐसे ही कई ट्विट कर कांग्रेस परिवार को आड़े हाथों लिया।