Breaking news

एयर स्ट्राइक पर वीके सिंह का जवाब, HIT से मच्छर मारने के बाद कौन ये गिनता है कि कितने मच्छर मरे

भारतीय वायुसेना की और से की गई एयर स्ट्राइक को लेकर अब विपक्षी पार्टियों ने राजनीति करना शुरू कर दिया है और ये स्ट्राइक कितनी कामयाब रही है इसको लेकर सरकार से सवाल किए जा रहे हैं। 26 फरवरी को हुई इस एयर स्ट्राइक के बाद से सभी विपक्षी पार्टियां एक ही सुर में थी और इस स्ट्राइक को भारत की कामयाबी बता रही थी। लेकिन इस स्ट्राइक के कुछ दिनों बाद अब यहीं विपक्षी पार्टियां इस स्ट्राइक को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर रही हैं। विपक्षी पार्टियों के कई जाने माने नेता मोदी सरकार से बार बार यही पूछ रहे हैं कि इस स्ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए हैं और पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) में की गई ये स्ट्राइक सफल हुई थी की नहीं। हाल ही में कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करके सरकार से पूछा था कि ”300 आतंकी मारे गए हैं, हां या नहीं? वहीं अब विपक्षी पार्टियों के नेताओं की और से उठ रहे इन सवालों का करारा जवाब केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने दिया है और उन्होंने कहा है कि HIT से मच्छर मारने के बाद कौन ये गिनता है कि कितने मच्छर मरे हैं।

 ट्वीट करके दिया ये जवाब

वीके सिंह ने एयर स्ट्राइक को लेकर एक ट्वीट किया है और कहा है कि रात को 3.30 बजे बहुत मच्छर थे तो मैंने HIT मारा। अब कितने मच्छर इससे मरे हैं में ये गिनने बैठूं की आराम से सो जाऊं? वीके सिंह के इस ट्वीट से साफ तौर से जाहिर है कि ये ट्वीट इन्होंने उन लोगों के लिया किया है जो कि बार बार एयर स्ट्राइक में कितने आतंकवादी मारे गए हैं। ये सवाल सरकार से और सेना से पूछने में लगे हुए हैं। वहीं वीके सिंह के इस ट्वीट को खूब पसंद भी किया जा रहा है और महज 2 घंटे से भीतर इस ट्वीट को चार हजार से अधिक लोगों द्वारा रिट्वीट किया गया है।

कई दिनों से मारे गए आतंकवादियों की संख्या को लेकर खूब राजनीति की जा रही है. हाल ही में अमित शाह जो कि बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष हैं उन्होंने एक भाषण देते हुए कहा था कि इस एयर स्ट्राइक में 250 आतंकवादी के मारे गए हैं। अमित शाह के इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियों ने सरकार से ये सवाल किया था कि अमित शाह को कैसे पता कि इस एयर स्ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए हैं। दरअसल विपक्षी पार्टियों का ये आरोप है कि मोदी सरकार इस एयर स्ट्राइक की मदद से वोटरों को अपनी और कर रही है और इस एयर स्ट्राइक को राजनीति का रंग दे रही है। जबकि मोदी ने विपक्षी पार्टी पर हमला करते हुए कहा है कि इस एयर स्ट्राइक से भारत में बैठे कुछ लोगों को सदमा लगा हुए है और विपक्ष में बैठे लोग एक सप्ताह से मुंह लटकाए हुए हैं, जैसे कि उनके ऊपर किसी तरह के दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। गौरतलब है कि इस साल ही लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं और इस एयर स्ट्राइक के बाद से बीजेपी पार्टी की लोकप्रियता लोगों के बीच में और बढ़ गई है। जिससे विपक्षी दल काफी परेशान हैं और अब मोदी सरकार को इस एयर स्ट्राइक को लेकर घेरने में लगे हुए हैं।

Back to top button