Jokes

मजेदार जोक्स: लड़की दुखी होकर डॉक्टर के पास गयी. लड़की- डॉक्टर साहब मेरा पूरा सर दर्द कर रहा है

दिनभर भागादौड़ी करने के बाद इंसान कुछ पल सुकून के चाहता है. वह चाहता है कि वह कुछ ऐसा करे जिससे उसके दिनभर की थकान चुटकियों में उतर जाए और वह मानसिक रूप से एक बार फिर नई चुनौतियों को झेलने के लिए तैयार हो जाए. ऐसे में इंटरनेट पर वायरल चुटकुले बहुत काम आते हैं. चुटकुले थकान दूर करके मन को प्रसन्न रखने का एकमात्र ऐसा साधन है जिसके लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. आजकल सोशल मीडिया पर हजारों ऐसे चुटकुले मिल जाएंगे जिन्हें पढ़ने के बाद आपका हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाएगा. लेकिन अब आपको चुटकुले ढूंढकर पढ़ने की भी जरूरत नहीं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आप हंसते-हंसते लोटपोट होने लगेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये सिलसिला.

लडकियों को समझना बहुत मुश्किल है….

लड़की दुखी होकर डॉक्टर के पास गयी.

लड़की- डॉक्टर साहब मेरा पूरा सर दर्द

कर रहा है

डॉक्टर- ओह फिर तो सिटी स्कैन करना पड़ेगा

लड़की- अरे दर्द मेरे सर में है..

पूरी सिटी को स्कैन करने की क्या जरुरत है?

डॉक्टर बेहोश…

पप्पू (फायर ब्रिग्रेड वालो से )- लोगों को एक-एक करके निचे फेंको,

मैं कैच कर लूंगा.

पहले एक लड़का आया, फिर लड़की, फिर आदमी,

फिर औरत…भोलू ने सबको पकड़ लिया…

फिर एक नीग्रो (काला आदमी) आया तो भोलू ने उसको

छोड़ दिया और बोला, “अबे सालों, जो जल गया है उसे क्यों फेंक रहे हो?

पहले जिंदा आदमी को फेंको.

पप्पू एक बार शादी की पार्टी में गया.

वहां उसने दबा-दबा के 10 बटर नान खा लिए.

थोड़ी देर बाद उसके पेट में दर्द शुरू हुआ, वह भागकर टॉयलेट में

गया और पेट पकड़ कर बोला, “हे भगवान! या तो जान निकाल दे

या नान निकल दे”

एक दिन रोमांटिक किताब पढ़ते-पढ़ते पत्नी ने पति से पूछा.

पत्नी- अगर कोई खूबसूरत नौजवान मुझे भगाकर ले जा रहा हो

और तुम सामने आ जाओ तो तुम क्या करोगे?

पति- मैं उससे कहूंगा, “ऐ खुदा के नेक बंदे, भगाकर ले जाने की

क्या जरूरत है, आराम से ले जाओ”

जीजा-साली एक ट्रेन में साथ सफ़र कर रहे थे.

जीजा को नींद आ रही थी और साली नॉन-स्टॉप

बात कर रही थी.

तभी जीजा अचानक बीच में रोककर कहता है..

जीजा- क्या आज रात हम मियां बीवी की तरह

गुजार सकते हैं?

साली (शर्माते हुए)- जैसी आपकी मर्जी

जीजा- तो बकवास बंद कर और चुपचाप सो जा

टीचर- वो कौन सा डिपार्टमेंट है जिसमें

औरत काम नही कर सकती?

गप्पू- फायर ब्रिगेड

टीचर- क्यों?

गप्पू- क्योंकि औरतों का काम आग लगाना है,

बुझाना नहीं.

पत्नी- जी सुनो, आपके लिए शर्ट लायी हूं

पति- अरे वाह! बहुत बढ़िया है, कितने की लायी हो?

पत्नी- नौ हजार की साड़ी के साथ फ्री में मिली.

शर्ट बहुत थी इसलिये मुझे मजबूर

होकर साड़ी लेनी पड़ी

पढ़ें मजेदार जोक्स: नवाज शरीफ- हम इटली में हुए हमले की निंदा करते हैं. PA- सर, हमला पेरिस में हुआ है

दोस्तों, उम्मीद करते हैं इन मजेदार जोक्स ने आपको हंसाया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.  

Back to top button