Interesting

‘डायन’ के सेट पर एक्टर ने टीना दत्ता संग की गंदी हकरत, बात इतनी बढ़ी शो बंद करने की आई गई नौबत

पिछले साल इंडस्ट्री में #MeeToo कैंपेन चला जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े सेलिब्रिटी फंसे और उनके अगेंस्ट एक्शन भी लिया गया. इसके अलावा टीवी की दुनिया में भी कई ऐसे केस सामने आए जिसमें टीवी प्रोड्यूसर से लेकर कई टीवी एक्टर्स भी शामिल हैं. इस बात को अब समय हो गया लेकिन अब फिर टीवी से एक केस सामने आया जिसमें टीवी की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने अपने को-एक्टर के ऊपर गंदा आरोप लगाया है. टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने ये आरोप एक्टर मोहित पर लगाया जो उनके साथ शो डायन में इन दिनों नजर आ रहे हैं. ‘डायन’ के सेट पर एक्टर ने टीना दत्ता संग की गंदी हकरत, इसके बाद अब फिल्म प्रोड्यूसर्स ने शो बंद करने की सोच ली है लेकिन इसके पीछे का कारण कहीं टीना तो नहीं ?

‘डायन’ के सेट पर एक्टर ने टीना दत्ता संग की गंदी हकरत

पॉपुलर शो डायन में इन दिनों टीना दत्ता और मोहित के बीच कुछ इंटिमेट सीन दिखाए गए और उस दौरान वो बहक गए थे. ऐसा मोहित का कहना है लेकिन टीना दत्ता ने बताया कि मोहित ने ये सब जानबूझ कर किया है. इसकी शिकायत जब टीना ने शो मेकर्स से की तो उन्हें ही समझाया गया इस बात को टीना ने स्वीकार नहीं किया और वो अपनी बात पर अड़ी रहीं. मगर शो को बंद करने के पीछे प्रोड्यूसर्स का होता नुकसान है, दरअसल शो की टीआरपी दिन पर दिन गिरती जा रही है और इसके लिए उन्हें ये फैसला लेना पड़ा.

तो बहुत जल्द ही वो शो बंद होने वाला है जो आप शायद आप भी देखते हों. शो की गिरती टीआपी के कारण प्रोड्यूर्स और स्पॉन्सर्स ने ये फैसला लिया कि एक या दो हफ्ते के बाद शो बंद कर दिया जाएगा. अब अगर बात टीना की करें तो ये भी एक अलग मामला है जब उन्होने ऐसे एक्टर पर आरोप लगाया है जो शायद ही किसी गलत काम के लिए ब्लेम किए गए हों. खबरों के मुताबिक शो डायन की हर दिन की गिरती हुई टीआरपी की वजह से एक्टर्स भी कॉपरेट नहीं कर रहे हैं इसलिए टीम ने स्टोरीलाइन को ही खत्म करने का फैसला लिया है.

टीना ने लगाया है मोहित पर ऐसा आरोप

कलर्स के पॉपुलर शो उतरन में इच्छा का मासूम किरदार निभाने वाली टीना दत्ता ने लोगों में अपनी एक खास इमेज बनाई. मगर अब वो एक डायन सीरियल में काम कर रही हैं और दर्शकों को उनका ऐसा अवतार पसंद नहीं आ रहा है. टीना ने अपने एक इंटरव्यू में बताया, ‘मैंने इससे पहले कई रेप, रोमांटिक और इंटिमेट सीन किए हैं लेकिन आज तक किसी एक्टर ने गलत इंटेंशन नहीं दी. मेरे करियर में इससे पहले कोई एक्टर ऐसे सीन में नहीं भटका. मोहित बहुत ही फ्रस्टेटेड हैं और कोई ऐसे बहाने नहीं बनाता कि सीन के दौरान वो बहक गया तो ऐसा नहीं हो सकता है. उसने ये सब जानबूझ कर ही किया होगा.’

Back to top button