राजनीति
“मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है..” 2 वर्ष पूरे होने पर थीम सोंग लांच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सत्ता के2 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार का थीम सॉन्ग लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि ‘मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है…’ नामक इस गाने के जरिए कुछ राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए वोटरों को लुभाने की कोशिश की गई है।
इस गाने के शुरुआती बोल इस तरह हैं, ‘देखो आसमां में खिलकर सूरज निकल रहा है, देश का परचम अब ऊंचा उड़ रहा है। इस गाने में मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को शामिल किया गया है। इसमें मोदी सरकार के 2 सालों में किए गए कामों का जिक्र है।
नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए इस गाने को कुछ ही देर में हजारों लोगों ने रीट्वीट और लाइक कर दिया था। गाना 2 मिनट 49 सेकंड लंबा है। मोदी ने इसे #TransformingIndia हैशटैग के साथ ट्वीट किया है
https://www.youtube.com/watch?v=0uhqAIewCCM