पाकिस्तान से लौटे लोगों ने किया खुलासा, बोलें ‘अभिनंदन की रिहाई पर पाक की आवाम चाहती थी कि..’
पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की, जिसके बाद पाक पूरी तरह से बौखला गया। एयर स्ट्राइक के अगले ही दिन पाकिस्तान ने फिर से भारत पर अटैक किया, जिसमें भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर से उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें हमारे विंग कमांडर अभिनंदन का विमान भी क्रैश हो गया था, जिससे वे पाकिस्तान की तरफ चले गये। पाकिस्तानी आर्मी ने उन्हें बंदी बना लिया और दो दिन बाद छोड़ा। इसी बीच पाकिस्तान से लौटे लोगों ने अभिनंदन की रिहाई पर पाक की जनता क्यो सोचती थी, उसके बारे में खुलासा किया है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
पाकिस्तान से लौटे लोगों का यह साफ कहना है कि पाक की जनता अभिनंदन की रिहाई नहीं चाहती थी। जी हां, पाकिस्तान से लौटे कुछ लोगों से जब मीडिया ने अभिनंदन को लेकर बात किया तो उन्होंने पाक की आवाम का असली चेहरा सामने लाया और बताया कि पाकिस्तान की आवाम क्या कुछ चाहती थी। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच थार एक्सप्रेस चलती है, जिससे कुछ लोग रविवार की रात को पाकिस्तान से भारत आएं, उन्होंने ही इस बात का खुलासा किया।
अभिनंदन की रिहाई का जनता ने किया था विरोध
पाकिस्तान से लौटे यात्रियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब अभिनंदन की रिहाई की खबर पूरी दुनिया में उड़ी तो पाकिस्तान की आवाम यह नहीं चाहती थी। यात्रियों ने बताया कि पाकिस्तान की जनता ने इमरान खान का विरोध किया था और उनसे गुजारिश की थी कि अभिनंदन को वापस न करें और वो भी इतनी जल्दी तो बिल्कुल नहीं। बता दें कि यात्रियों का कहना है कि हर कोई पाकिस्तान में सिर्फ अभिनंदन की ही बात कर रहा था और उन्हें भारत नहीं भेजना चाहते थे।
पाकिस्तान से ज्यादा हिंदुस्तान है सुरक्षित
पाकिस्तान से भारत लौटे यात्रियों का कहना है कि पाकिस्तान में दशहत का माहौल है। अपने लोगों से मिलने पर यात्री फूट फूटकर रोने लगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से ज्यादा महफूज भारत है, इसलिए अब हम भारत से वापस नहीं जाएंगे। बता दें कि पुलवामा हमले के बाद थार एक्सप्रेस रवाना तो हो रही है, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच। इस ट्रेन में काफी सुरक्षा होती है। सुरक्षाकर्मियों की मंजूरी के बिना इस ट्रेन में परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।
60 घंटे बाद लौटे थे अभिनंदन
याद दिला दें कि पाकिस्तान ने अभिनंदन को 60 घंटे बाद छोड़ा था। 60वे घंटे अभिनंदन ने भारतीय ज़मीन पर अपना पहला कदम रखा था। फिलहाल, अभिनंदन का इलाज चल रहा है, जिसके बाद वे अपनी ड्यूटी पर वापस लौट सकते हैं, लेकिन अभी उन्हें कई तरह के जांच से गुजरना पड़ेगा, जिसके बाद ही उन्हें उड़ान भरने की इजाजत दी जाएगी। हालांकि, उड़ान भरने के लिए अभिनंदन पूरी तरह से बेचैन लग रहे हैं, लेकिन अभी उन्हें इजाजत नहीं मिलेगी।