Bollywood

रणबीर कपूर की हरकत पर आया कंगना रनौत को गुस्सा, मीडिया के सामने उड़ा दी धज्जियां

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड की क्वीन कहे जाने वाली कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका जब से बन रही थी तभी से ये फिल्म और कंगना दोनों ही काफी चर्चा में थे। फिल्म के डायरेक्टर से लेकर के फिल्म के हीरो-हिरोइन भी फिल्म को छोड़ रहे थे, कभी फिल्म के डायरेक्टर को लेकर विवाद हो रहे थे तो कभी एक्टर्स को लेकर। हालांकि इन सब विवादों के पास ये फिल्म रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वो अच्छी कमाई की।

कंगना ने अपनी फिल्म की सक्सेस पार्टी दी लेकिन इसके बाद कंगना ने बॉलीवुड के एक से बड़े एक एक्टर पर अपने निशाने साधें। दरअसल कंगना की फिल्म को लेकर बॉलीवुड के किसी भी एक्टर ने सोशल मीडिया पर ना तो उनकी फिल्म की तारीफ की और ना ही फिल्म को प्रमोट किया, जिसके बाद कंगना ने करण जौहर और ऋतिक रोशन को आड़े हाथों लिया और अब कंगना रनौत ने एक बड़े एक्टर की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठा दिए हैं।

बता दें इस बार जिस एक्टर पर कंगना ने सवाल उठाए हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्याए रणबीर कपूर हैं। बता दें कि कंगना अपनी फिल्म को लेकर के एक प्रेस कांफ्रेंस कर रही थी, उनके साथ उनकी को स्टार कंगना रनौत भी मौजूद थी। उस दौरान कंगना से सवाल किया गया कि,‘बॉलीवुड में ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं जब उनसे पॉलिटिक्स पर सवाल पूछो तो कहते हैं हम पॉलिटिक्स के बारे में क्यूं बोलें? हमने क्या किया? हमने कुछ नहीं किया। ऐसे नहीं चलता। आपको जिम्मेदार होना चाहिए। कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर ने भी ऐसा ही कुछ कहा।’

कंगना आगे बोलीं कि ‘रणबीर कपूर कहते हैं कि मेरे घर में तो बिजली-पानी आता है मैं क्यूं पॉलिटिक्स पर बोलूं। आप देश की वजह से हैं। आपका घर यहां है। ये देशवासियों का ही पैसा है जिससे आप मर्सिडीज में बैठते हैं। इस तरह की बातें आप कैसे कर सकते हैं। हम तो फिल्मों में काम करने वाले हैं। हम कैसे पॉलिटिक्स की बात करें।’

कंगना कहती हैं कि ‘इस तरह के बयान बहुत ही गैरजिम्मेदाराना हैं। क्या मैं वैसी इंसान हूं, नहीं। इससे मेरा करियर भी चला जाए तो चला जाए। मेरे घर में बिजली-पानी आ जाए तो इसका मतलब ये नहीं है कि मुझे किसी की पड़ी नहीं हुई है। इसे बदलने की जरुरत है।’ 

वहीं पत्रकारों से कंगना कहती हैं कि,‘आप लोगों को ये बदलना चाहिए। इन लोगों को सुनाना चाहिए। आप कैसे सुन लेते हैं कि जब ये लोग कहते हैं कि मैं पॉलिटिक्स के बारे में बात नहीं कर सकता। मुझे मेरे हाल पर छोड़ दीजिए। मुझे तो सबसे बना के चलना है। आपको ये नहीं करना चाहिए। लोकतंत्र में आपको बताना चाहिए कि आप क्या सोचते हैं। आप बताइए पिछले 5 साल में कैसा काम हुआ। उस हिसाब से आप अपना नेता चुनें।’ 


बता दें कि कंगना राजनीति से लेकर के बॉलीवुड की कोई भी खबर हो हर चीज पर उनका रिएक्शन जरूर आता है। देश के हित की बात हो या फिल्मों की कंगना हर चीज पर अपनी राय रखती हैं। लेकिन कंगना का रणबीर पर किया गया ये कमेंट रणबीर को पसंद नहीं आएगा।

बात करें फिल्मों की तो जल्द ही कंगना राजकुमार राव की फिल्म मेंटल है क्या में नजर आने वाली हैं।

Back to top button