Trending

जिस लड़ाकू विमान ‘F-16’ पर है पाकिस्तान को घमंड, उसी को अपनी Air Force से हटा रहा है ये देश

अमेरिका से खरीदे गए फाइटर प्लेन F-16 पर पाकिस्तान को काफी घमंड है। इस घमंड को तो हमारे पायलट अभिनंदन ने पहले ही चकनाचूर कर दिया, लेकिन अब पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लग चुका है। जी हां, पाकिस्तान फाइटर प्लेन F-16 के द्वारा ही बड़ी से बड़ी जंग को जीतने का दावा करता है, वहीं एक देश इस लड़ाकू विमान को बाहर फेकने वाला है। उसका मानना है कि अब यह विमान किसी काम नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान का बचा कुछ घमंड भी इस देश ने चकनाचूर कर दिया। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

फाइटर प्लेन F-16 काफी अच्छा लड़ाकू विमान माना जाता है, लेकिन जब से अभिनंदन ने उसे मिग-21 से गिराया है, तब से ही पूरी दुनिया में हलचल मचा हुआ है। ऐसे में सिंगापुर ने इसे हटाने का फैसला किया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर ने अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन 4 एफ-35 का ऑर्डर दिया है, जोकि F-16 की जगह लेगा। यानि साफ है कि सिंगापुर ने अपने देश से फाइटर प्लेन F-16 को हटाने के लिए एफ-35 का ऑर्डर दिया है, जोकि F-16 से ज्यादा अच्छा है। हालांकि की आप ने सूना ही होगा की भारत के जांबाज़ पायलट अभिनन्दन ने पुराने मिग21 से , अमेरिकन  F16  को मार गिराया था 

सिंगापुर ने अमेरिका को लिखा पत्र

अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए सिंगापुर ने अमेरिका को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने 4 एफ-35 का ऑर्डर दिया है। सिंगापुर ने अमेरिका से निवेदन किया है कि वह एफ-35 बेचने का अनुरोध किया है, ताकि वह अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा सके। साथ ही आपको बता दें कि सिंगापुर का कहना है कि हम अमेरिका से 8 प्लेन खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्होंने पत्र लिखा है। सिंगापुर की सरकार का कहना है कि एफ-35 और एफ-15एसजी फाइटर प्लेन होंगे, जिससे उनकी सेना और भी ज्यादा मजबूत होगी।

फाइटर प्लेन F-16 पर पाकिस्तान को है घमंड

साल 1982-83 पाकिस्तान ने अमेरिका से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के नाम पर 80 से ज्यादा एफ-16 खरीदे थे, जिसका भारत ने काफी विरोध भी किया था। उस समय पाकिस्तान के पास इस अत्याधुनिक विमान के होने पर पाकिस्तानी आर्मी काफी इतराती थी और पाकिस्तान को इस पर बहुत ही ज्यादा घंमड था, लेकिन हाल ही में अभिनंदन ने सालों पुराने विमान मिग-21 से पाकिस्तान के इतराने वाले विमान F-16 की धज्जियां उड़ा दी, जिससे पाकिस्तान का सिर शर्म से झुक गया।

घट गई है F-35 की कीमत

सिंगापुर की सरकार का कहना है कि F-35 लड़ाकू विमान की कीमत अब घट गई है, क्योंकि इसकी डिमांड ज्यादा हो गई है और अमेरिका अब इसे सस्ते दरों पर बेच रही है, ऐसे में हमने भी अमेरिका से इस विमान का ऑर्डर दिया है, ताकि हम अपनी सेना की ताकत को बढ़ा सकते हैं। सूत्रों की माने तो F-16 को बदलने के पीछे भारत के अभिनंदन बताए जा रहे हैं, क्योंकि अभिनंदन ने मिग-21 से F-16 को ध्वस्त कर दिया, जिससे अब F-16 रखने वाले देशों में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Back to top button