Breaking news

60 घंटे बाद भारत लौटे वायुवीर ‘अभिनंदन’ बोलें ‘वतन आकर अच्छा लग रहा है’, यहां देखिये तस्वीरें

पुलवामा हमले के बाद शुक्रवार का दिन भारत के लिए बड़ी खुशी का दिन रहा है। जी हां, शुक्रवार सुबह से ही पायलट अभिनंदन के इंतजार में पूरा देश पलके बिछाए बैठा हुआ था, लेकिन अभिनंदन देर रात भारत पहुंचे, इसके पीछे पाकिस्तान की चाल बताई जा रही है। अभिनंदन के स्वागत के लिए वाघा बॉर्डर पर भारी जनसैलाब उमड़ था। हर कोई अभिनंदन की एक झलक देखने के लिए बेताब था। रात करीब 9 बजकर 21 मिनट पर अभिनंदन ने भारत की धरती पर अपना पहला कदम रखा तो पूरा देश खुशी से झूम उठा। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

अभिनंदन की वतन वापसी को लेकर पूरे देश में शुक्रवार की देर रात दिवाली मनाई गई। वाघा बॉर्डर से भारत में प्रवेश करने वाले अभिनंदन को देर रात ही दिल्ली वापस ले आ गया, जहां पर उनका मेडिकल जांच होगा। बता दें कि सामने आई तस्वीरों में अभिनंदन की आंख पर एक चोट लगी हुई नजर आ रही है, जोकि पाकिस्तान में पहुंचते ही उन्हें लग गई थी। बाहरी तौर पर अभिनंदन बिल्कुल सही सलामत दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पूरा मेडिकल चेकअप होने के बाद ही उनके हैल्थ के बारे में कुछ कहा जा सकता है।

वतन की धरती पर पहुंचते ही क्या बोले अभिनंदन?

पाकिस्तान में 60 घंटे रहने के बाद अभिनंदन की जब घर वापसी हुई तब उन्होंने सिर्फ इतना ही नहीं बोला कि देश वापस लौट कर अच्छा लग रहा है। वंदे मातरम। जी हां, पाकिस्तान के सरजमी पर 60 घंटे बिता पाना बहुत ही मुश्किल दौर रहा होगा, लेकिन हमारे पायलट चट्टान की तरह दुश्मनों के बीच रहे और दुश्मन की आंख में आंख मिलाकर बात करते रहे। अभिनंदन का जोश, जज्बा और देश प्रेम हर किसी के लिए मिसाल है। अभिनंदन ने देश के दुश्मनों के सामने कुछ नहीं बताया और उन्हें किसी भी मिशन की कोई भनक नहीं लगने दी।

चट्टान की तरह दुश्मन की देश में डटे रहे अभिनंदन

जब अभिनंदन को पाकिस्तान से लाया जा रहा था, तब अभिनंदन एक फौजी की ही तरह सीना चौड़ा कर और सिर ऊपर करके दुश्मनों के बीच खड़े रहे। इतना ही नहीं, इस दौरान उनके चेहरे पर जो उत्साह दिख रहा था, वह शायद एक देशप्रेमी के चेहरे पर ही देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि दुश्मनों के देश में दुश्मनों के बीच हमारा अभिनंदन बिल्कुल फौलाद की तरह रहा और उनके सामने दुश्मन वहां भी कांपने लगे।

देश में मनाई गई दिवाली

अभिनंदन के घर वापसी पर देश भर में शुक्रवार को दिवाली मनाई गई। हर कोई उनके आने की खुशी में पटाखे फोड़ता हुआ नजर आया। देश भर में एक उत्साह का माहौल दिखा, जोकि एक फौजी के जोश और जज्बे को सलाम करता है। अभिनंदन के चेहरे पर एक हल्की सी स्माइल दिखी, जोकि काफी ज्यादा अच्छी थी। अभिनंदन के आने में देरी ज़रूर हुई, लेकिन इंतजार कर रहे लोगों की पलके नहीं छुकी और वंदे मातरम से उनका स्वागत किया।

Back to top button