एयर सर्जिकल स्ट्राइक पर बोली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, पाक के लिए कह दी ये बड़ी बात
फिल्मी सितारों के लिए जब प्रोफेशन की बात होती है तो वे किसी भी देश के साथ काम कर लेते हैं लेकिन अगर सेलिब्रिटी के लिए अपने देश की बात आती है तो वे अपने देश के साथ खड़े हो जाते हैं. पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच जो भी हालात रहे हैं उसमें सभी सितारों ने अपने-अपने तरीके से देशभक्ति दिखाई. किसी ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना किया किसी ने वहां के आर्टिस्ट के साथ काम करना बंद किया सभी एक साथ हैं. इसी तरह पाकिस्तान के भी सभी सेलिब्रिटीज एक साथ हैं और अपने देश के लिए स्टैंड ले रहे हैं. कुछ ऐसा ही पिछले दिनों पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान करते नजर आईं. एयर सर्जिकल स्ट्राइक पर बोली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, उन्होने अपने ट्वीट के जरिए कुछ बातें कहीं.
एयर सर्जिकल स्ट्राइक पर बोली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान
भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर बम गिरा कर उसे खत्म कर दिया. इसके बाद बॉलीवुड ने वायुसेना की खूब तारीफ की. इसी सिलसिले में पाकिस्तानी कलाकारों ने भी ट्वीट किया था जिसमें से माहिरा खान भी थीं. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के विंग कमांडर अभिनंदन को कैद कर लिया और दोनों तरफ आक्रोश का माहौल रहा.
Nothing uglier. Nothing more ignorant than cheering for war. May sense prevail.. Pakistan zindabad. https://t.co/sH0VGGAERC
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) February 26, 2019
इसपर माहिरा खान ने ट्वीट किया, ‘किसी भी सूरत में हालात बदले चाहिए. युद्ध को चियर करना अज्ञानी लोगों की पहचान होती है. समझदारी बातचीत में ही है…..पाकिस्तान जिंदाबाद’. इसके बाद इस ट्वीट पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया रही है और जब पाकिस्तान ने विंग कमांडर को छोड़ने का फैसला कर लिया है तो इससे पाकिस्तानी भी बहुत खुश हैं.
क्या हुआ था 26 और 27 फरवरी को ?
26 फरवरी को जब भारत ने पाकिस्तान में एयर सर्जिकल स्ट्राइक की उसके बाद पाकिस्तान बौखला गया था और फिर जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान ने 27 फरवरी को अपने F16 विमान को भारत भेजकर बताना चाहा कि पाकिस्तान डरने वाला नहीं है. मगर उस विमान को मुंहतोड़ जवाब देने भारतीय एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को चुना गया. अभिनंदन ने अपने मिग-21 का पीछा किया और पाकिस्तान के F-16को धराशाई कर दिया. मगर इसी दौरान अभिनंदन ने POK क्रॉस कर दिया और पाकिस्तानी सेना उनके मिग-21 को को गिरा दिया जिसमें से अभिनंदन पैराशूट के जरिए पीओके के पास एक जगह पर उतरे और वहां के लोगों से पूछा, ‘मैं कहां हूं’. इसके जवाब में उन्हें बताया गया कि ये भारत है, इसके बाद वो ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने लगे लेकिन जवाब में कुछ नहीं आया फिर वो समझ गये कुछ गड़बड़ है.
इसके बाद वो अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकालकर भागे और जरूरी कागज निगर गए या नदी में बहा दिया. इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सेना ने अरेस्ट कर लिया. इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने उन्हें रिहा करने की बात करी और अब वो देश में हैं. विंग कमांडर के इस जज्बे को पूरे देश का सलाम है.