संसद में इमरान खान का बड़ा खुलासा, कहा- गुरूवार रात को पाकिस्तान पर मिसाइल दागने वाला था भारत
27 फरवरी को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था लेकिन फिर 28 फरवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने संसद में बताया कि वो भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कर दिया जाएगा. 1 मार्च के दिन सभी मीडिया चैनल ने दिनभर कवरेज दिखाई और फाइनली अभिनंदन भारत आ गए हैं और हर कोई इस बात से गौरवांतित है. हर कोई अभिनंदन के आने से खुश हैं और सभी उनके स्वागत में वाघा बॉर्डर पहुंच गए हैं, हर कोई उन्हें एक नजर देखना चाहते हैं. मगर इसी बीच एक खबर आ रही है कि पाकिस्तान के पीएम प्रधानमंत्री ने ऐसी बात कही जिसे सुनने वाला हर कोई हैरान है. संसद में इमरान खान का बड़ा खुलासा, उन्होने भारत के लिए कुछ हैरान करने वाली बातें कही हैं.
संसद में इमरान खान का बड़ा खुलासा
भारत विंग कमांडर अभिनंदन अपने देश सुरक्षित आ गए हैं और इनकी रिहाई की बात पाक पीएम इमरान खान ने अपनी संसद में कही थी. गुरुवार को पाकिस्तानी संसद में इमरान ने ऐसा दावा जिससे ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया हिल गई. उन्होने अपनी स्पीच में कहा कि बुधवार की रात तक ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान पर मिसाइल अटैक होने वाला है और उनके इस बयान के लिए मतलब निकाले जा रहे हैं. इमरान ने अभिनंदन को भारत को सौंपने के पीछे शांति का संदेश बताया, लेकिन इसके पीछे पाकिस्तान का भारत की कार्यवाही से डर भी हो सकता है. इमरान खान ने मोदी को पैगाम देते हुए कहा, ‘किसी को भी जंग से फायदा नहीं होगा, क्योंकि इसमें दोनों तरफ से नुकसान ही नुकसान है. अगर भारत ये सोचता है कि हम कमजोर हैं तो मैं बता दूं कि मुझे पता है कि पाकिस्तान आर्मी किसी भी स्थिति के लिए कितना तैयार है. कल यानी गुरुवार की रात में पाकिस्तान के ऊपर किसी तरह का मिसाइल अटैक होना था, हालांकि वो बाद में डिफ्यूज कर दिया गया.’
पीएम इमरान खान ने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि हमारी फौज कितनी तैयार है. मैं इसलिए आज ये कह रहा हूं कि आप इसे लेकर ना जाएं. क्योंकि हिंदुस्तान अगर कुछ भी ऐसा करेगा तो पाकिस्तान को मजबूरन अपनी रक्षा के लिए कुछ ऐसा करना होगा और फिर दो मुल्क जिनके पास न्यूक्लियर हथियार हैं जिसका इस्तेमाल हो सकता है इस बारे में कुछ भी सोचना नहीं है.’
इमरान के इस बयान पर लोगों के मन में उत्पन्न हो सकते हैं कुछ सवाल
1. क्या इमरान खान को मोदी या भारत की ओर से मिसाइल हमले की धमकी दी गई थी?
2. क्या भारत ने मिसाइल हमले को लॉक कर लिया था, लेकिन बाद में डिफ्यूज कर दिया था?
3. क्या भारत की इस कार्रवाई से डरकर पाकिस्तान ने अभिनंदन को छोड़ने का फैसला किया?
4. क्या भारत से मिसाइल हमले का डर दिखाकर इमरान और पाकिस्तान आर्मी कोई राजनीति भी करना चाहती है?