सिद्धू ने फिर गाए इमरान से दोस्ती के गीत तो कांग्रेस ने बयान से झाड़ लिया पल्ला
भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच भारत के लिए खुशखबरी आई है। पाकिस्तान ने भारत के विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का फैसला किया और भारत अब अपने वीर जवान का पलकें बिछाएं इंतजार कर रहा है। जहां दोनों देशों के बीच एक तरफ जंग की तो एक तरफ शांति की बयार चल रही है।इस बीच एक बार फिर सिद्धू ने अपने पाकिस्तानी दोस्त इमरान की तारीफ की है। जैसे ही इमरान खान ने कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का फैसला किया सिद्धू ने दिल खोलकर इमरान की तारीफ कर दी। एक बार फिर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और इस बार कांग्रेस ने भी पल्ला झाड़ लिया है।
इमरान की तारीफ में मग्न सिद्धू
कांग्रेस नेता सिद्धू इमरान खान और पाकिस्तान के प्रति अपना लगाव दिखाने के लिए हमेशा से ही विवादों में घिरते नजर आए हैं। इस बार के उनके विवादित बयान ने कांग्रेस के लिए मुश्किल ख़ड़ी कर दी। सिद्धू ने अभिनंदन की रिहाई के लिए इमरान खान का धन्यवाद दिया और ट्वीट कर उनकी जमकर तारीफ की। इसे लेकर एक बार फिर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। अब जनता की फटकार से बचने के लिए कांग्रेस ने अपने बयान से पल्ला झाड़ लिया। कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि ये सिद्धू की अपनी निजी राय है।
दूसरी तरफ सिद्धू ने कहा कि मैं उन नेताओं के खिलाफ खड़ा हूं जो मतभेदों का गला घोंटने पर तुले हैं। बहस को शांत कराने के लिए साइबर सेना औऱ गुंडों की बैसाखी के सहारे राजनीति कर रहे हैं। गौरतलब है कि जब पूरा देश पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है उस समय सिद्धू ने दो पेजों की अपील जारी कर डर के खिलाफ खड़े होने की वकालत की है।
सिद्धू की विरोधियों औऱ राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जबसे इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं सिद्धू अक्सर उनका बचाव करते हैं। गौरतलब है कि जब सिद्धू इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में गए थे तो भी उनकी काफी आलोचना की गई थी। इसके बाद के कुछ समय बाद से ही लगातार सिद्धू इमरान खान और पाकिस्तान का बचाव करते नजर आ रहे हैं और इसको लेकर लगातार उनकी आलोचना हो रही है। यहां तक की वायुसेना की तरफ से की गई एयरस्ट्राइक के बाद उन्होंने भारत की तारीफ की थी इसके बाद भी लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था।
कांग्रेस ने बयान से झाड़ा पल्ला
सिद्धू का कहना है कि सच्चा देशभक्त वही है जो डर के खिलाफ खड़ा होता है। मैं उस डर के खिलाफ खड़ा हूं जिसने आज तक लोगों को शांत कर रखा है। मैं उन नेताओं के खिलाफ खड़ा हूं जो मतभेदों का गला घोंटने पर तुले हैं औऱ बहस को शांत कराने के लिए साइबर सेना और गुंडों की बैसाखी की सहारे राजनीति कर रहे हैं। उनके इन सारे बयानों के कांग्रेस ने उनकी अपनी खुद की राय बताई है।
नवजोत सिहं सिद्धू एक के बाद एक अपने बयानों को लेकर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के बारे में सिद्धू ने बयान दिया था की चंद लोगों के लिए पूरे देश को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उनके इस बयान पर काफी हंगामा हुआ था औऱ उन्हें कपिल शर्मा शो से बाहर करने की मांग उठी थी। फिलहाल उनकी जगह अर्चना ने ले ली है। वहीं अब पार्टी भी सिद्धू के बयान से अपना पल्ला झाड़ने लगी है।