ब्रेकिंग: रूसी विमान लापता, सवार थे 91 लोग
ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस के एक विमान के अचानक लापता होने की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि रूस का एक विमान काला सागर से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रडार से लापता हो गया. इस विमान ने काला सागर के सोची से उडान भरी थी.
लापता विमान का नाम TU-154 बताया जा रहा है :
लापता विमान का नाम TU-154 बताया जा रहा है, रूस के आपातकालीन सेवा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि विमान में 91 लोग सवार हैं और विमान का कोई पता नहीं लगाया जा सका है, 91 लोगों में रूसी सेना के म्यूजिकल बैंड का एक दस्ता और कुछ पत्रकार भी मौजूद हैं.
खबर है कि विमान ने सीरिया के लटाकिया के लिये उड़ान भरी थी, एक रिपोर्ट के अनुसार विमान स्थानीय समय के अनुसार सुबह 5:20 मिनट पर काला सागर के सोची से रवाना हुआ था और उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद रडार से लापता हो गया. जब यह विमान लापता हुआ तब वह रूसी क्षेत्र के ऊपर ही था.
गौरतलब है कि इसतरह विमान का अचानक रडार से गायब होना पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले इसी साल जुलाई में एक भारतीय विमान AN32 भी अचानक रडार से लापता हो गया था.