पाकिस्तान पर जमकर बरसीं रवीना टंडन, बोलीं ‘किसी निर्दोष की मौत पर जश्न नहीं मनाता भारत और तुम’
भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बहुत ही नाज़ुक हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तकरार को देखते हुए कुछ भी कह पाना फिलहाल संभव नहीं है। बीते दिनों भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को पाकिस्तान ने सीज़फायर कर सीमा के अंदर घुसने का प्रयास किया, जिसे हमारी सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच के बिगड़ते माहौल को लेकर हर कोई कुछ न कुछ कह रहा है और इसी बीच बॉलीवुड की अभिनेत्री रवीना टंडन ने बड़ा बयान दिया है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
बॉलीवुड की अभिनेत्री रवीना टंडन ने पाकिस्तान पर जमकर बसरतीं हुई एक बड़ा बयान दिया है। बॉलीवुड की अभिनेत्री ने भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते रिश्ते पर बयान देते हुए कहा कि दोनों देशों को एक साथ आकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना चाहिए, ताकि पूरी दुनिया आतंकवाद से सुरक्षित रह सके। रवीना टंडन ने अपने ट्वीट से जंग और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर फर्क बताया, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान पर जमकर बरसतीं हुई नजर आ रही हैं।
आंतकवाद और जंग के बीच होता है फर्क
There is a difference between war and terrorism.The WAR is Against TERRORISM,and not a country,why can’t countries unite and fight against terrorism rather than morons trying to defend terrorists and their camps?While innocents die the terrorists have achieved what they wanted .
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 27, 2019
बॉलीवुड की अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आतंकवाद और जंग में फर्क होता है। यह युद्ध आतंकवाद के खिलाफ है, किसी देश के खिलाफ नहीं है। रवीना टंडन ने कहा कि देशों को एक साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना चाहिए, क्योंकि जब कोई निर्दोष मरता है, तो आतंकवादियों के मनसूबे कामयाब हो जाते हैं। इसलिए सभी आतंकवादियों और उनके कैंप को डिफेंड करने की जगह साथ आओ और उन्हें जड़ से मिटा दो। ऐसे में हमे समझना चाहिए कि यह युद्ध किसी देश के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है।
- यह भी पढ़े – नहीं बाज आ रहा है पाकिस्तान, सीमा पर फिर से गोलाबारी जारी, बौखलाहट में पाक ने ठप की बिजली
निर्दोष की जान जाने पर हम जश्न नहीं मनाते हैं – रवीना टंडन
Today,tomorrow,and forever , every time an Evil terrorist is eliminated,this side or that India will celebrate.Every time an innocent is sacrificed,thiS side or that,INDIA will mourn,but sad to see that is not the case with all who shield and fight to protect terrorism.
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 27, 2019
बॉलीवुड की अभिनेत्री रवीना टंडन ने साफ करते हुए कहा कि जब भी किसी आतंकवाद का खात्मा होता है, तब भारत खुश होता है। फिर चाहे सीमा के इस पार हो या उस पार हो, लेकिन जब किसी निर्दोष की जान जाती है, तब हम जश्न नहीं मनाते हैं, बल्कि हम दुखी होते हैं। रवीना टंडन ने आगे लिखा कि अब पाकिस्तान को आतंकवाद को संरक्षण देना बंद कर देना चाहिए और भारत के साथ मिलकर आतंकवाद का खात्मा करना चाहिए, ताकि विश्व में शांति कायम रहे।
भारत और पाकिस्तान के बीच है नाज़ुक हालात
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार नाज़ुक हालात बने हुए हैं। सीमा पर दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है। देर रात से ही पाकिस्तान फायरिंग और गोलाबारी कर रहा है, जिसके जवाब में भारतीय सेना भी कार्रवाई कर रही है। आपको याद दिला दें कि भारत सरकार की तरफ से भारतीय सेना को खुली छूट मिली है कि वह अपने हिसाब से कार्रवाई करे, किसी भी दबाव में आने की कोई ज़रूरत नहीं है।