महाशिवरात्रि पर भूलकर भी नहीं करें इन 5 चीजों से शिवजी की पूजा, वरना झेलना पड़ेगा उनका प्रकोप
फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष के समय महाशिवरात्रि का पर्व पड़ता है और इस दिन भगवान शिवजी का माता पार्वती से विवाह हुआ था. भगवान शिव की साधना के लिए ये दिन बहुत ही खास माना जाता है क्योंकि इस दिन भगवान सिव की साधना और अराधना करने से जीवन और ग्रहों से संबंधी बहुत से दोष दूर होते हैं. महाशिवरात्रि के दिन भक्तगण शिवजी को खुश करने के लिए शिवलिंग पर बहुत सी चीजें अर्पित करते हैं लेकिन बहुत बार भक्त अज्ञानतावश या भूलवश ऐसी चीजें चढ़ा देते हैं जो उन्हें नहीं चढ़ानी चाहिए. उसे शास्त्रों में भी वर्जित माना गया है.महाशिवरात्रि पर भूलकर भी नहीं करें इन 5 चीजों से शिवजी की पूजा, इस बात को सावधानी के साथ पढिए और इस गलती से बचिए.
महाशिवरात्रि पर भूलकर भी नहीं करें इन 5 चीजों से शिवजी की पूजा
इस बार महाशिवरात्रि 4 मार्च के दिन पड़ेगा और इस बार तो महाशिवरात्रि के दिन सोमवार पड़ रहा है जो सबसे शुभ माना जाएगा. भगवान शिव की साधारण पूजा तो आप सभी जानते होंगे लेकिन शिवलिंग पर कुछ चीजें चढाने से बचिए. शिवजी का गुस्सा बहुत ही खराब माना जाता है और उनके प्रकोप से बचने के लिए हमे उनकी पूजा को अच्छे से करना चाहिए. इससे शिवजी खुश होते हैं और आपकी मनोकामनाएं पूरी भी करते हैं.
शंख
शिव पूजा में शंख का इस्तेमाल करना वर्जित माना जाता है. भगवान शिव ने शंखचूड़ नाम के एक असुर का वध किया था और वो भगवान विष्णु का भक्त था. शंख को उसी असुर का प्रतीक माना जाता है और शिवजी की पूजा में शंख का प्रयोग करना बिल्कुल वर्जित है.
शिवलिंग पर ना चढ़ाएं तुलसी
तुसली को हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया गया है और सभी शुभ कामों में इसका प्रयोग किया जाता है लेकिन तुलसी को भगवान शिव पर कभी नहीं चढ़ाएं. भूलवश लोग ऐसा कर देते हैं जो कि बिल्कुल गलत होता है इस वजह उनकी पूजा का खंडन होता है.
ना करें तिल का प्रयोग
तिल को शिवलिंग पर चढ़ाना पूरी तरह से वर्जित माना जाता है क्योंकि यह भगवान विष्णु के मैल से उत्पन्न हुआ है ऐसा माना जाता है. इसलिए इसे भगवान शिव को नहीं अर्पित करना चाहिए.
शिवलिंग पर टूटा चावल ना छिड़कें
भगवान शिव को अक्षत चढ़ाना शुभ होता है लेकिन उस अक्षत में प्रयोग किया गया चावल अच्छे से देख लेना चाहिए. उसमें टूटा चावल नहीं होना चाहिए. टूटा चावल अपूर्ण और अशुद्ध माना जाता है इसलिए इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से बचना चाहिए.
सिंदूर
शिवलिंग पर कुमकुम या सिंदूर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि कुमकुम सौभाग्य का प्रतीक होता है जबकि भगवान शिव वैरागी हैं. इसलिए उनके ऊपर कुमकुम नहीं चढ़ाना चाहिए और हल्दी भी नहीं.