Jokes

मजेदार जोक्स: संता का बंता की बीवी से लफड़ा चल रहा था, बंता शाम को जैसे ही सब्जी लेने गया

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

एक बार एक ब्राह्मण मरने के बाद स्वर्ग के

वेटिंग लाइन में खड़ा था.

उसके आगे एक काला चश्मा, जींस, लेदर जैकेट

पहनकर एक जाट खड़ा था.

यमराज(जाट से)- कौन हो तुम?

जाट- मैं हरियाणा रोडवेज का ड्राइवर हूं

यमराज- ये लो सोने की शाल और अंदर जाकर गोल्डन रूम ले लो !

यमराज(ब्राह्मण से)- कौन हो तुम?

ब्राह्मण- मैं ब्राहमण हूं और 40 सालो से लोगों को भगवान के

बारे में बताया करता था !

यमराज- ये लो सूती वस्त्र और अंदर जाकर छप्पर में

अपना स्थान लो

ब्राहमण- भगवान, ये गलत है…ये तेज गति से गाड़ी चलाने वाले

को सोने की शाल और जिसने पूरा जीवन भगवान का

ज्ञान दिया उसे सूती वस्त्र?

यमराज- परिणाम मेरे बच्चे परिणाम..

जब तुम ज्ञान देते थे उस वक्त सभी भक्त सोते रहते थे.

लेकिन जब यह जाट बस को तेज गति से चलाता था तब

सब लोग सच्चे मन से भगवान को याद करते थे.

हमेशा Performance देखी जाती है Position नहीं.

हॉस्टल स्टूडेंट अपने दोस्त से…

स्टूडेंट- भाई धोखा हो गया धोखा

दोस्त- क्या हो गया??

स्टूडेंट- घर से बुक्स के लिए पैसे मंगवाए थे,

घर वालो ने बुक्स ही भेज दी…

लेडीज गारमेंट्स शॉप पर पप्पू को

सेल्समेन की नौकरी मिल गई.

एक लड़की वहां आई और पप्पू से कहा..

लड़की- अंडरवियर दिखाओ?

पप्पू (शर्माते हुए)- आज नहीं पहना, कल दिखाऊं

तो चलेगा?

 

एक औरत अकेले कब्रिस्तान में एक कब्र पर बैठी थी.

एक आदमी ने पूछा- डर नहीं लगता?

औरत- लो, इसमें डरने की क्या बात है!

अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई.

आदमी अब कोमा में है

संता अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फर्स्ट डेट पर गया.

संता- यह मेरी पहली डेट है डार्लिंग,

अगर कोई कमी रह जाए तो छोटा भाई समझकर

माफ कर देना.

 

शादी के बाद ससुर अपने दामाद से..

ससुर- आप दारू पीते हो, शादी से पहले बताया नहीं था आपने?

दामाद- आपकी बेटी भी खून पीती है, यह किसने बताया था मुझे?

 

पति से लड़ाई करने के बाद पत्नी ने कहा…

पत्नी- मैं मायके जा रही हूं और वहां जाकर तलाक के

लिए मुकदमा दायर कर करूंगी

पति- चल हट, अब ऐसी झूठी-झूठी और मीठी-मीठी बातें

करके रिझाने की कोशिश मत कर!!

पांडेजी को दस्त लग गए. डॉक्टर ने कहा नींबू

का इस्तेमाल करो.

दो दिन बाद….

डॉक्टर- अब दस्त कैसे हैं?

पांडेजी- नींबू हटाते ही फिर शुरू हो जाते हैं

डॉक्टर बेहोश…

संता का बंता की बीवी से लफड़ा चल रहा था.

बंता शाम को जैसे ही सब्जी लेने गया संता उसके

घर आ गया.

बीवी- हेलो जानेमन..आओ मेरी बाहों में

संता- नहीं, कहीं तेरा पति न आ जाए.

अचानक बंता घर आ गया और बीवी को संता

के साथ देखकर बोला…

संता- तुम्हे पता है कि तुम क्या कर रहे हो?

बीवी- देखा…मैंने कहा था न कि मेरे पति बड़े सीधे हैं,

उन्हें कुछ नहीं पता.

पढ़ें मजेदार जोक्स: बसंती धन्नो से कहती है, बसंती- “भाग धन्नो भाग, आज तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है”

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button