Interesting

एयर स्ट्राइक के बाद बदला लोकसभा का चुनावी माहौल, बीजेपी का नया नारा- मोदी है तो मुमकिन है

एक तरफ जहां देश लोकसभा चुनाव की तैयारियों और नतीजो के इंतजार में बैठा था, वही पुलवामा में हुए आंतकी हमले ने एका एक लोगों के होश उड़ा दिए। पाकिस्तान की तरफ से हुए इस कायरतापूर्ण हमले ने भारत से एक बार फिर सवाल किया कि आखिर कब तक सहन करने वाले हो क्योंकि हमारी तरफ से तो ऐसे हमले होते रहेंगे, लेकिन इस बार भारत चुप नहीं रहा और 26 फरवरी की सुबह एलओसी पार कर दुश्मन की सीमा में घूस पर वायुसेना ने जैश ए मोहम्मद के टेरर लॉन्च पैड उड़ा दिए और करीब 300 आतंकियों को ढेर कर दिया और सुरक्षित लौट आए। वहीं पीएम मोदी के दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक करने पर एक बार फिर वो देश के हीरो बन गए हैं और उन्होंने साबित किया है कि मोदी है तो मुमकिन है।

 एयर स्ट्राइक के फैसले की हुई सराहना

हमारे देश में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद पर 12 दिन तक देश में दुख का माहौल था औऱ हर तरफ से सरकार से सवाल हो रहा था कि कब तक हम चुपचाप बैठे रहेंगे औऱ कब इन्हें सबक सिखाया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने पीएम मोदी से शांति की अपील की थी और कहा था कि अगर उन्हें सबूत दिए जाएं तो वो कार्रवाई करेंगे, लेकिन इस बार पीएम मोदी ने शांति के साथ ही पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करा दी औऱ जवानों की शहादत का बदला ले लिया।

मोदी सरकार में ये दूसरी बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक थी जिसमें बड़ी संख्या में आतंकियों को मार गिराया गया। इससे पहले उरी हमला का बदला लेने के लिए जमीनी सर्जिकल स्ट्राइक करवाई गई थी। अब इतने बड़े फैसले के बाद से जनता में खुशी की लहर है। बीजेपी के लोगों का कहना है कि देश के मिजाज औऱ जनता के दबाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने साबित किया है तो मोदी है तो मुमकिन है का नारा उन्होंने यूं हीं नहीं दिया है।अब बीजेपी एक बार फिर चुनाव में इस नारे के साथ उतरेगी।

बदल गया सियासी माहौल

बता दें की लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही विभिन्न दलों की तैयारियों के बीच एक महीने में अचानक ही देश का माहौल बदल गया। यूपी में सपा और बीएसपी का गठबंधन भी बीजेपी के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा था औऱ गठबंधन के लिए बीजेपी नए सहयोगियों की तलाश कर रही थी। चुनाव में जीत के लिए शिवसेना के साथ सीटों के तालमेल को अंतिम रुप दिया गया था और अन्नामुद्रक के साथ गठबंधन किया गया था।

हालांकि जवानों के शहीद होने के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। धर्म, जात, पात ऊंच, नीच से लड़ने वाले सभी एक हो गए और एक साथ अपनी आवाज बुलंद की गई की आतंकवाद का सफाया हो और इसके लिए नजरें पीएम मोदी पर गड़ी थी। इसके बाद पीएम मोदी ने सिर्फ जुबानी तीर चलाकर ही नहीं बल्कि एयर स्ट्राइक करके दुश्मनों को धूल चटा दी। भारतीय वायुसेना औऱ पीएम मोदी की सबने खूब तारीफ की यहां तक की विपक्ष ने भी सरकार के इस फैसले की खूब सराहना की। बीजेपी के एक नेता ने कहा कि अभी तक मोदी है तो मुमकिन है नारे का परीक्षण कर रहे थे और अब ये खरा साबित हो चुका है।

यह भी पढ़ें

Back to top button