Spiritual

कुंडली में सूर्य देव के बुरे प्रभाव को किया जा सकता है आसानी से खत्म

सूर्य देव का कुंडली में होना कुछ लोगों की जिंदगी  में अच्छा असर डालता है. जबिक कई लोगों की कुंडली में अगर सूर्य देव गलत स्थान पर हों या फिर इनपर किसी अन्य ग्रह की द्रष्टि हो तो ये बुरा प्रभाव उस व्यक्ति के जीवन पर लाता हैं. हालांकि कुछ उपायों को करके सूर्य देव के इन बुरे प्रभावों को खत्म किया जा सकता है.

कुंडली में पहले घर में सूर्य तो..

जिन लोगों की कुंडली में सूर्य देव पहले स्थान पर या पहले घर में होते हैं उन लोगों को काफी कामयाबी हासिल होती है. मगर साथ में ही कुंडली के इस स्थान पर सूर्य देव का होना सुख मिलने में अवरोध भी पैदा करता है. जिन लोगों की कुंडली के प्रथम स्थान पर सूर्य हैं अगर वो अपने घंमड को त्याग दें और रोज सूर्य देव को याद करें तो उनके लिए सूर्य भाग्यशाली साबित होता है.

केतु और सूर्य

जिन लोगों की कुंडली में केतु और सूर्य होते हैं और ये पहले या फिर छठे स्थान पर होते हैं तो ये काफी अच्छा फल देते हैं. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य पर अगर बुध की द्रष्टि होती है तो महिलाओं के जीवन पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है. वहीं अगर बुध पर अगर सूर्य की द्रष्टि हो तो जीवन के हर कार्य सफल हो जाते हैं.

सूर्य और शनि

जिन लोगों की कुंडली में  सूर्य पर शनि की द्रष्टि होती हैं उन लोगों को शरीर से जुड़ी समस्या होती रहती हैं. वहीं अगर शनि की सूर्य पर द्रष्टि हो या फिर कुंडली के पहले घर पर सूर्य हो तो ऐसी स्थित में उस व्यक्ति की पत्नी को कष्ट रहते हैं.

कैसे करें सूर्य की वजह से मिले वाले अशुभ फल को कम

उपवास करें

जिन लोगों की कुंडली में सूर्य भगवान हैं और वो उनके लिए अशुभ हैं तो वो लोग रविवार के व्रत करना शुरू कर दें. क्योंकि रविवार का दिन सूर्य देव का दिन है और इस दिन व्रत करने से सूर्य देव खुश होते हैं और उनका कुंडली पर पड़ने वाला बुरा प्रभाव कम होने लगता है.

हरिवंश पुराण पढ़ें

हरिवंश पुराण को रोज पढ़ने से भी इसका अच्छा असर कुंडली पर पड़ता है और सूर्य देव की और से केवल शुभ फल ही हासिल होते हैं. इसलिए जिन लोगों की कुंडली में सूर्य का बुरा प्रभाव है वो इस पुराण को पढ़े या फिर इसे सुनें.

सूर्य की पूजा करें

रोज सुबह उठकर सूर्य देव की पूजा करने से भी सूर्य की कृपा लोगों पर बनती हैं. इसलिए जिन लोगों को सूर्य देव की कृपा हासिल करनी है और इनके बुरे प्रभाव को खत्म  करना है वो लोग रोज सुबह नहाने के बाद सूर्य देव की पूजा करें. कुछ दिनों में ही आपको इस पूजा का लाभ भी देखने को मिल जाएगा.

तांबा और अनाज दान करें

रविवार के दिन गुड़, तांबा और अनाज का दान करने से भी सूर्य देव खुश होते हैं और जो व्यक्ति इनका दान करता है उसके जीवन पर किसी भी तरह का कष्ट नहीं आने देते हैं.

तांबे की अंगूठी पहने

ताम्बे घातु को सूर्य देव से जुड़ा हुआ माना जाता है. इसलिए जिन लोगों की कुंडली में सूर्य देव कष्ट दे रहे हैं. वो लोग रविवार  के दिन सुबह सुबह ताम्बे से बनी अँगूठी धारण कर लें. वहीं जो लोग ये अंगूठी नहीं पहनना चाहते हैं वो लोग ताम्बे के सिक्के बहते पानी में प्रवाहित करें दें.

Back to top button