Jokes

मजेदार जोक्स: बसंती धन्नो से कहती है, बसंती- “भाग धन्नो भाग, आज तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है”

भागदौड़ भरी इस जिंदगी में किसी को हंसाना बहुत कठिन माना जाता है. किसी का दिल तो आसानी से दुखाया जा सकता है पर किसी को खुशियां देना मुश्किल काम है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

संता- ये किस चीज़ का खेत है?

किसा- ये कपास का खेत है,

जिससे कपड़े बनाये जाते है!

संता- इसमें पजामे वाला पौधा कौन सा है?

किसान बेहोश…!!

संता इंटरव्यू देने जाता है..

इंटरव्यूवर- आपको कितने सालों का अनुभव है?

संता- सर जी माफ़ करना, कभी सालो पर ट्राई नहीं किया,

लेकिन 3 सालियों का अनुभव ज़रूर है…!!

 

संता- जो मेरी इच्छा पूरी करेगा उसको 1 लाख रूपये दूंगा

बंता- बोल क्या इच्छा है तेरी?

संता- मुझे 2 लाख रुपये चाहिए…!!

होली के समय पप्पू अपनी पड़ोसन को रंग लगा रहा था.

पप्पू- बताओ भाभी कौन सा रंग लगाऊं,

नीला, पीला, गुलाबी या हरा?

भाभी- देखो पप्पू, कोई सा भी लगा लो

लेकिन मुंह काला नहीं होना चाहिए

 

पति- तुम बहुत सुंदर और बहुत पतली भी लग रही हो..

पत्नी- I Love You Darling

“ऊपर लिखे मंत्र का दिन में तीन बार जाप

करने से परिवार मे सदा शांति रहती है और

बोले जाने वाले इस झूठ का पाप भी नहीं लगता.

शांति शांति शांति”

वो भी क्या दिन थे!

जब बच्चपन में कोई रिश्तेदार जाते

समय 10 रुपये  दे जाता था और मां 8 रुपये

टीडीएस काटकर 2 रुपये थमा देती थी….!!!

 

लड़की- बादल गरजे तो तेरी याद आती है,

सावन आने से तेरी याद आती है,

बारिश की बूंदों में तेरी याद आती है.

लड़का- पता है पता है..तेरी छतरी मेरे

पास पड़ी है जल्दी लौटा दूंगा. मर मत!!!

कुछ लड़के अपनी शादी में ऐसी शेरवानी पहनते हैं,

साले दूल्हे कम, ‘जादूगर’ ज्यादा लगते हैं!!

 

पति- दिन भर सोती रहती हो

पत्नी- तो क्या आराम भी ना करूँ

पति- चाय बना दो जल्दी से

पत्नी- खुद बना लो ना

पति- मेरे सर में तेज दर्द है

पत्नी- हां तो मेरे भी गले में दर्द है

पति- ठीक है इधर आओ…तुम मेरा सर दबा दो

और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं

पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली…

पत्नी- भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो…

सारे काम अच्छे होंगे

पति- मैं नहीं मानता..शादी वाले दिन भी हाथ

जोड़कर ही घर से निकला था

 

दुनिया में सबसे आराम का काम…

दुनिया में सबसे आराम का काम उस बंदे का होता है

जो कटघरे में खड़े गवाह से…

‘मैं जो कहूंगा सच कहूंगा’ कहलवाने के लिए

गीता की किताब हाथ में देता है

बसंती धन्नो से कहती है…

बसंती- भाग धन्नो भाग, आज तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है

धन्नो- तुझे अपनी पड़ी है, मेरी सोच जिसके पीछे गब्बर के

10 घोड़े पड़े हैं.

मजेदार जोक्स: अकबर ने बीरबल से 3 नये सवाल पूछे और कहा तीनों का जवाब एक ही होना चाहिए

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button