अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में इन बॉलीवुड गानों पर थिरकती नजर आई आलिया भट्ट
न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड ऐक्ट्रेस आलिया कपूर इन दिनों अपनी दोस्त की शादी में काफी मजें कर रही हैं। आलिया की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं जिनमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है डिसमें वो डांस करती नजर आ रही हैं। बता दें कि वीडियो आलिया की बेस्ट फ्रेंड देविका आडवाणी की शादी के एक फंक्शन का है, जिसमें आलिया धड़क फिल्म के झिंगाट गाने और लंबरगिनी गाने पर डांस करती नजर आ रही है। देखें वीडियो-
हालांकि आलिया इन दिनों अपने फिल्मी प्रोजक्टस को लेकर काफी बिजी हैं लेकिन इसके बावजूद भी वो अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची थी। इसी बीच आलिया का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह अपनी सहेली देविका के लिए एक छोटा सा स्पीच देती भी नजर आई थीं । वीडियो में आलिया कहती हैं कि-बॉबी और मैं बचपन में एक गेम खेलते थे जिसका नाम था- एक्ट्रेस- एक्ट्रेस। ‘इस गेम में हमने तय किया था कि जिसके घर में ये गेम खेलेंगे वह एक्ट्रेस बनेगी। लेकिन, हमेशा मैं हीरो का रोल करती थी।’
वैसे खबरें तो ये भी हैं कि जल्द ही आलिया और रणबीर कपूर भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इंतजार हैं तो बस श्रृषि कपूर के ठीक होने का जब वों ठीक होकर भारत वापस आ जाएंगे वैसे ही उनकी शादी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। हालांकि दोनों के परिवारों ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन सूत्रों की मानें तो इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं।
बता दें कि इन दिनों आलिया भटट् की फिल्म गली बॉय इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। इस फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ भी हुई। जिसके लिए खुद अमिताभ बच्चन ने आलिया भट्ट की तारीफ की है।