Breaking news

भारत की कार्रवाई से सहमा पाकिस्तान जा पहुंचा UN, बोला ‘भारत की सेना को रोको, वरना हम…’

पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच और भी ज्यादा तनाव का माहौल हो गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के लिए पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र जा पहुंचा। जी हां, पाकिस्तान भारत के तेवर से पूरी तरह से डर गया है और मदद संयुक्त राष्ट्र की गोद में जा पहुंचा, ताकि वहां से उसे कोई न कोई मदद मिल जाए। इसके पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र लिखा है और पूरे मामले हस्तक्षेप करने की अपील की है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?

पुलवामा हमले के बाद भारत पाकिस्तान से किसी भी तरह से नरमी से पेश आने के बारे में सोच भी नहीं सकता है। इसलिए भारत पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का प्लान भी बना रहा है, जिसकी शुरूआत पुलवामा हमले के अगले ही दिन से हो गई थी, ऐसे में अब भारत की तरफ से कार्रवाई को देखकर पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है और संयुक्त राष्ट्र से मदद की गुहार लगा रहा है। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र में भारत भी अपना पक्ष मजबूती के साथ रखेगा, क्योंकि इस बार पाकिस्तान के खिलाफ भारत सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा।

कश्मीर में बढ़ाई गई है सुरक्षा

पुलवामा हमले के बाद भारत ने कार्रवाई करते हुए कश्मीर की तरफ अतिरिक्त 100 अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां भेज दी है, जिससे पाकिस्तान पूरी तरह से डर गया है और यही वजह है कि अब पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में मदद की गुहार लगा रहा है। इसके लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने सयुंक्त राष्ट्र को पत्र लिखा है। बता दें कि भारत कश्मीर को लेकर अब किसी भी तरह की नरमी नहीं बरतना चाह रहा है और इसलिए वहां पर सैनिक बलों की संख्या बढ़ा दी गई है, ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो।

पाक ने लगाई मदद की गुहार

भारत की तरफ से कार्रवाई को देख पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र पहुंच गया। संयुक्त राष्ट्र से पाकिस्तान ने अपील की है कि कोई भी सैनिक बल की कार्रवाई के लिए भारत को रोका जाए। हालांकि, भारत की तरफ से पाकिस्तान के इस पत्र का कोई जवाब नहीं दिया गया है, क्योंकि इसका जवाब भारत सही समय पर ही देगा, लेकिन फिलहाल पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ गई है और इसलिए पाकिस्तान अब मदद की गुहार लगा रहा है।

भीड़ में अकेला हो रहा है पाकिस्तान

पाकिस्तान को अभी तक इस बात का गुमान था कि उसके सभी दोस्त उसके साथ होंगे, लेकिन पहली बार दुनिया के 14 बड़े देश भारत के साथ खड़े हो गए हैं, जिसमें अमेरिका का नाम भी शामिल होता हुआ नजर आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सुबह ही तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान को दी जानी वाली मदद को रोक दी है, जिससे पाकिस्तान की बची कुची कमर भी अब टूट गई है।

Back to top button