शिव का रुद्राभिषेक कर हो जाती है हर मनोकामना पूरी, बस इन बातों का रखें ख्याल
हमारे शास्त्रो में रुद्राभिषेक को काफी उत्तम माना गया है और रुद्राभिषेक करने से एक साथ कई सारी समस्याओं को हल किया जा सकता है. रुद्राभिषेक करने से कुंडली के दोष को भी खत्म किया जा सकता है और भगवान शिव की कृपा पाई जा सकती है. इसके साथ ही मन की कामना पूरी करने के लिए भी रुद्राभिषेक किया जा सकता है. शिवजी का रुद्राभिषेक कई तरीकों से किया जाता है. जिन लोगों को उनके जीवन में जो जो परेशानी होती है वो उनके हिसाब से रुद्राभिषेक करते हैं. वहीं रुद्राभिषेक किस तरह से और कौन से तरीके से किया जा सकता वो इस प्रकार है.
घर खरीदने के लिए
घर या वाहन खरीदने के लिए आप देही का प्रयोग करके उससे रुद्राभिषेक करें तो आपको लाभ मिलेगा और आप घर और वाहन जो खरीदना चाहते हैं वो जल्दी ही खरीद सकेंगे.
धन पाने के लिए
जिन लोगों को अपने जीवन में अधिक धन कमाना होता है और जो लोग धन की कमी से परेशान चल रहे हैं उनको शहद और घी को मिलाकर इससे रुद्र का अभिषेक करना उत्तम लाभ देता है. शहद और घी के अलावा आप गन्ने के रस से भी रुद्राभिषेक कर सकते हैं.
मोक्ष हासिल करने के लिए
मोक्ष पाने की इच्छा रखने वाले लोग रुद्राभिषेक करके अपनी इस इच्छा को पूरा कर सकते हैं और जिन लोगों को भी अपनी जीवन में मोक्ष चाहिए वो बस तीर्थ स्थानों के जल से शिव का अभिषेक कर दें. उनको मोक्ष की प्राप्ति हो़ जाएगी.
बीमारी को दूर करने के लिए
किसी बीमारी से ग्रस्त लोग भी रुद्राभिषेक करके अपनी बीमारी से राहत पा सकते हैं. बीमारी से ग्रस्त लोगों को बस रुद्रााभिषेक करने वाले जल में थोड़ा सा इत्र मिलना होगा. आप जल में फूलों की मदद से खुशबू पैदा कर सकते हैं.
विद्वान बनने के लिए
विद्वान बनने की इच्छा रखने वाले लोग अगर दूध में चीनी मिलाकर उससे शिव जी का अभिषेक करें तो उन्हें लाभ मिलेगा और मूर्ख व्यक्ति भी विद्वान बन जाएगा.
दुश्मन को हारने के लिए
अपने किसी भी शक्तिशाली दुश्मन को हारने के लिए आप रूद्र का अभिषेक करें. आप बस अभिषेक करने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल करें और इस तेल से अभिषेक कर दें. सरसों के तेल से रूद्राभिषेक करते ही आपको अपने बड़े से बड़े शुत्र पर विजय प्राप्त हो जाएगी.
वंश बढ़ाने के लिए
जिन लोगों को अपना वंश बढ़ाना हैं वो लोग बस सहस्रनाम मंत्रों का जाप करते हुए रूद्र पर धी को डालते रहें. इस तरह से रुद्राभिषेक करने से आपका वंश बढ़ जाएगा और नष्ट नहीं होगा. इसी तरह से जिन लोगों को पुत्र चाहिए वो भी रुद्राभिषेक करें और रुद्राभिषेक करने के लिए ये लोग चीनी और जल को प्रयोग करें.
अपराधों को खत्म करने के लिए
जिन लोगों ने अपनी जिंदगी में कई सारे पाप किए हैं और वो इन पापों के बोझ को खत्म करना चाहते हैं वो लोग रुद्राभिषेक करने के लिए शहद का प्रयोग करें. शहद से रुद्राभिषेक करते ही उनके सारे पाप खत्म हो जाएंगे.