Bollywood

अब साथ में काम नहीं करेंग ईशान और जाह्नवी, ये है वो वजह

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड में फिल्म धड़क से डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर की इस फिल्म को इतनी सफलता मिली की वो अब बॉलीवुड में उनकी एक अलग पहचान हैं। वहीं इस फिल्म में उनके साथ नजर आए ईशान खट्टर जिनकी ये दूसरी फिल्म थी, इसके पहले ईशान फिल्म बियांड का क्लाउड्स में अभिनय कर चुके हैं जिसके लिए उनको काफी प्रशंसा भी मिली थी।

बता दें कि फिल्म धड़क में जाह्नवी और ईशान की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। जब दोनों फिल्म में साथ काम कर रहे थे तब ऐसी खबरें सुनने में आ रही थी कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। क्योंकि उस दौरान दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया गया था। दोनों साथ में जिम जाते थे, पार्टीज करते थे। लोग इन दोनों को साथ में देखना पसंद करते थे।

लेकिन अब जो खबर सुनने में आ रही है उसे जानकर इनके फैंस को काफी दुख होगा। खबरों का मानें तो ऐसा सुनने में आ रहा है कि अब जाह्नवी और ईशान साथ में काम नहीं करेंगे। दरअसल जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को हाल में बॉलीवुड के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस का ऑफर आया था, जिसमें दोनों को एक बार फिर से प्रेमियों का किरदार निभाना था लेकिन इन दोनों ने उस ऑफर को ठुकरा दिया है।

सूत्रों की मानें तो,‘जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया है लेकिन इनका नाम उससे पहले से ही जुड़ रहा है। दोनों एक साथ जिम जाते थे, जहां इन्हें मीडिया साथ में स्पॉट करता था और फिर खबरें उड़ती थीं कि ये रिलेशन में हैं। यहां तक कि जाह्नवी और ईशान को इस सवाल का सामना करण जौहर के चैट शो पर भी करना पड़ा था। अब दोनों चाहते हैं कि इनकी पहचान इनके काम से बने न कि ऐसी खबरों से, यही कारण है कि दोनों ने ये बड़ा ऑफर ठुकरा दिया है और अलग-अलग अपना नाम बनाने का फैसला किया है।’

बता दें कि जाहन्रवी और ईशान के इस फैसले से उनके फैंस काफी दुखी होंगे। वहीं जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो इस वक्त जाह्नवी फिल्म गुंजन सक्सेना की बायोपिक कर रही हैं। वहीं ईशान खट्टर ने अभी तक कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। लेकिन अगर ये बात सच है कि अब दोनों साथ में काम नहीं करेंगे तो सभी उन दोनों की जोड़ी को काफी मिस करेंगे।

Back to top button