इस वजह से कपिल शर्मा ने छोड़ी शराब पीने की आदत, बताया किस तरह से वो शराब की लत से बाहर आ सके
कॉमेडियन कपिल शर्मा की जिंदगी के बारे में इनका हर फैन्स जानता हैं कि कैसे पंजाब के एक छोटे से गांव से आने वाले कपिल ने टी.वी जगत में अपनी एक पहचान बनाई और कैसे ये भारत के सबसे बड़े कॉमेडियन बनें. लेकिन कपिल की जिंदगी के पिछले कुल साल बेहद ही खराब गुजरे हैं और इनको एक साल तक अपने शो से दूरी बनाई रखनी पड़ी. हालांकि इस दौरान इन्होंने टी.वी पर वापसी की थी मगर ये नाकाम रहे थे.
दरअसल कपिल को लगी शराब की आदत के कारण ही इनकी जिंदगी में बुरा दौर आया था और जैसे जैसे ही इनके करियर का बुरा दौर शुरू हुआ ये शराब और पीने लगे. हाल ही में एक एंटी-ड्रग्स कैंपेन में हिस्सा लेने वाले कपिल ने शराब पीने को लेकर खुलकर बात की और लोगों को शराब ना पीने की सलाह दी. साथ में ही कपिल ने ये भी बताया कि आखिर किस तरह से वो शराब की लत से बाहर आ सके और दोबारा से टी.वी पर वापसी कर सके. वहीं कपिल के अलावा इस कैंपेन का हिस्सा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और बादशाह भी थे.
Thank u Chandigarh for the overwhelming support for #DrugFreeIndia don’t stop until its finished ? @ArtofLiving @SriSri @Its_Badshah @duttsanjay @MahaveerJainMum #Nakarunganakarnedunga ?? pic.twitter.com/NS4j6vKx86
— KAPIL (@KapilSharmaK9) February 20, 2019
मां की वजह से छोड़ी शराब
चंडीगढ़ में हुए एंटी-ड्रग्स कैंपेन में कपिल ने भी हिस्सा लिया था और इस दौरान यहां पर मौजूद लोगों से बात करते हुए कपिल ने बताया कि किस तरह से उनकी मां की वजह से वो शराब की लत से बाहर आ सके. कपिल ने बताया कि वो खूब शराब पीया करते थे और इनकी इस आदत के चलते उनकी मां काफी परेशान रहती थी. एक समय ऐसा आया जब कपिल की शराब पीने की आदत को देख उनकी मां पूरी रहा से टूट गई थी. वहीं मां की ये हालात उनसे बर्दाश्त नहीं हुई और कपिल ने अपनी शराब की लत को छोड़ने का निर्णय ले लिया. हालांकि शराब छोड़ना उनके लिए इतना आसान नहीं था मगर फिर भी उन्होंने मां को टूटते हुआ देख इस आदत को छोड़ने की हिम्मत जुटा ली. अपनी शराब की लत के बारे में लोगों को बताते हुए कपिल काफी भावुक भी हो गए थे. साथ में ही अपनी ये स्टोरी बताते हुए कपिल ने लोगों से अपील भी की वो शराब को छोड़ दें और इसका सेवन ना करें.
शराब छोड़ने क लिए आश्रम में रहे
जिस वक्त कपिल का बुरी दौर चल रहा था और इन्होंने ज्यादा नशा करना शुरू कर दिया था, उस समय ये खबर भी आई थी कि इन्हें पूर्ण डिटॉक्सिफिकेशन प्रोग्राम के लिए बेंगलुरु के एक आयुर्वेदिक आश्रम में रहना पड़ा था. ये प्रोग्राम एक साल से अधिक समय तक का था. लेकिन कपिल ने अपना ये कोर्स को बीच में ही छोड़ दिया और फिर से इन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया. हालांकि इस दौरान इन्होंने टी.वी पर वापसी की थी मगर इनका शो नाकाम रहा. शो के नाकाम रहने के बाद ये दोबार से आश्रम वापस चले गए थे और आश्राम जाकर इन्होंने अपने डिटॉक्सिफिकेशन प्रोग्राम को पूरा किया और शराब की लत से निजात पा ली. शराब छोड़ने के कुछ समय बाद इन्होंने फिर से अपने शो के साथ वापसी की और इनका शो पहले की तरह अब खूब हिट हो रहा है.