Jokes

जोक्स: अकबर ने बीरबल से कहा, “हमारे अम्मी-अब्बा हमसे इतनी मोहब्बत करते थे कि हमें सुलाने के लिए

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…

पड़ोसी- तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?

स्टूडेंट- बस अंकल, टंकी भरते ही मोटर बंद कर दूंगा

एक सत्संग के दौरान संत प्रवचन करते हुए..

संत- जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही

होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी.

इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी…

संत- कहां जा रही हो ऐसे उठ कर?

बुढ़िया- जब अगले जन्म में भी रोटियां ही बनानी है तो

सत्संग सुन कर क्या फायदा

एक व्यक्ति दारु पीकर कार चला रहा था..

अचानक उसकी कार एक खंभे से टकरा गई.

पुलिस- बाहर निकल

व्यक्ति- माफ कर दो साहब जी

पुलिस- दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल

व्यक्ति- अरे नहीं साहब, पहले से खूब पी रखी है

और कितना पिलाओगे

पिता ने पुत्र से कहा- जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो

कभी झूठ नहीं बोलता था

पुत्र- कृपया बताइए कि जब आपने झूठ बोलना शुरु किया

तब आपकी उम्र क्या थी?

संता नया कलर टी.वी. लाया और पानी में डूबोने लगा.

बंता ने देखा तो पूछा, “ये तुम क्या कर रहे हो?”

संता- चेक कर रहा था कि कहीं रंग तो नहीं निकल रहा

क्योंकि अभी गारंटी में है…

बचपन से स्मार्ट हूं पर कभी घमंड नहीं किया.

बच्चा- मां, मैं कैसे पैदा हुआ था?

मां- मैंने एक बॉक्स में मिठाई डालकर रख दी थी,

कुछ दिन बाद उसमें से मुझे तुम मिले

बच्चे ने चेक करने के लिए ठीक वैसा ही किया..

कुछ दिन बाद जब उसने जा कर देखा तो उसमें एक

कॉकरोच था.

बच्चा (गुस्से)- दिल तो करता है कि तुझे अभी चप्पल से मार दूं,

पर क्या करूं..औलाद है तू मेरी!!

अकबर ने बीरबल से कहा…

अकबर- हमारे अम्मी-अब्बा हमसे इतनी मोहब्बत

करते थे कि हमें सुलाने के लिए सारी-सारी रात जगते थे

और हम फिर भी नहीं सोते थे

बीरबल- हुजूर, तभी तो आप इकलौते रह गए

पढ़ें ये मजेदार जोक्स पढ़कर तबियत हो जायेगी चकाचक, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button