हो जाएं सावधान, ये मेकअप के उत्पाद कर सकते हैं आपको बीमार
हम लोग कई तरह के मेकअप उत्पादों जैसे कि क्रीम, लिप ग्लॉस और टेलकम पाउडर का इस्तेमाल किया करते हैं. इन उत्पादों को कई सारी कंपनियां दुकानों में बेचती हैं और इन उत्पादों को लोग खूब खरीदते भी हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इन उत्पादों का अधिक इस्तेमाल करने से ये शरीर को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं और से सभी उत्पाद शरीर के लिए हानिकारण साबित होते हैं.
टेलकम पाउडर से जुड़े नुकसान
टेलकम पाउडर का प्रयोग कई लोग रोजाना करते हैं. इस पाउडर का इस्तेमाल ना केवल महिलाएं बल्कि पुरुष भी किया करते हैं. मगर टेलकम पाउडर सेहत के लिए बिलुकल भी सहीं नहीं माना जाता है और इस पाउडर से कई सारे नुकसान जुड़े हुए हैं. इस पाउडर के अंदर सिलिेकेट्स नामक तत्व मौजूद होता है और ये तत्व फेफड़ों में इंफेक्शन कर सकता है और साथ में ही आपको एलर्जी का भी शिकार बना सकता है. इसलिए आप इस पाउडर का प्रयोग जितना हो सके उतना कम करें.
ब्लीच क्रीम से जुड़े नुकसान
ब्लीच क्रीम की मदद से चेहरे में काफी निखार आता है और इस क्रीम को लगाकर चेहरे पर एकदम ग्लो आ जाता है. मगर ये क्रीम चेहरे के लिए बेहद ही नुकसानदेह होती है और इस क्रीम को लगाने से त्वचा एकदम रुखी हो जाती है. इसके अलावा इसमें पाया जाने वाला हाइड्रोक्विनोन त्वचा के लिए काफी हानिकारक होता है. इसलिए इस क्रीम का इस्तेमाल आप ज्यादा अधिक ना करें.
लिप ग्लॉस से जुड़े नुकसान
लिप यानी होठों को नरम और सुंदर बनाने के लिए लोग लिप ग्लॉस का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन लिप ग्लॉस के अंदर कई ऐसे केमिकल्स होते हैं जो कि होठों को नरम तो बना देते हैं लेकिन होंठों की त्वचा को अंदर मौजूद रोमछिद्रों को ब्लॉक कर देते हैं. इसलिए लिप ग्लॉस का ज्यादा इस्तेमाल करना भी सेहते के लिए अच्छा नहीं है.
हेयर कलर से जुड़े नुकसान
बालों पर आजकल खूब लोग हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बालों पर कलर करना काफी हानिकारण होता है और इसमें मौजूद केमिकल्स आपके सिर की त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. हेयर कलर का अधिक इस्तेमाल करने से सिर की त्वचा लाल भी होना लगती है और बाल गिरना भी शुरू हो जाते हैं. इसलिए अगर जरूरी हो तभी आप अपने बालों पर कलर का इस्तेमाल करें
नेल पॉलिश से जुड़े नुकसान
नेल पॉलिश का इस्तेमाल नाखूनों को चमकाने और सुंदर बनाने के लिए किया जाता है. मगर नेल पॉलिश में मौजूद केमिकल्स नाखून को कमजोर बना देते हैं और नाखूनों पर कई तरह के दाग भी छोड़ देते हैं. इसलिए महिलाओं को अधिक नेल पॉलिश का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए और जब जरूरी हो तभी अपने नाखून पर नेल पॉलिश लाएं.
फाउंडेशन से जुड़े नुकसान
फाउंडेशन की मदद से चेहरे की त्वचा पर चमक आती है और ये चेहरे को सुंदरता प्रदान करता है. लेकिन फाउंडेशन को ज्यादा समय तक चेहरे पर लगाए रखने से चेहरे के रोमछिद्रों को हवा नहीं लग पाती है. साथ में फाउंडेशन में मौजूग तत्व चेहरे की त्वचा को रूखा भी बना देते हैं. इसलिए महिलाओं को रोज फाउंडेशन का इस्तेमाल चेहरे पर नहीं करना चाहिए.