Koffee With Karan Show: करीना ने मारा प्रियंका को ताना बोली,मत भूलों कि….
न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड की गॉसिप्स जानने के लिए हर कोई काफी उत्सुक रहता है। किस एक्टर की लाइफ में क्या चल रहा है और कौन कब किसके साथ हैं। हर कोई इस बात को जानना चाहता है। कॉफी विद करण का शो बॉलीवुड जगत के सबसे फेमस चैट शो हैं जिसमें करण बॉलीवुड के कई सेलेब्स को अपने शो में इनवाइट करते हैं और फिर वहां पर स्टार्स की कई ऐसी बातें सामने आती हैं जो किसी को नहींं पता होती।
कॉफी विद करण के इस 19th एपिसोड में बॉलीवुड की दो बड़ी ऐक्ट्रेसेस करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने शिरकत की है। ये पहली बार है जब प्रियंका और करीना एक साथ इस शो में पहुंची हैं। शो का फसर्ट प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। करीना इस शो में रेड कलर की शिमरी ड्रेस में पहुंची तो वहीं प्रियंका ने नियान कलर का ड्रेस कैरी किया हुआ है।
<
View this post on Instagram
Girls just wanna have fun!!!! #seasonfinale #koffeewithkaran @priyankachopra #kareenakapoorkhan
प्रोमो में करण बोलते हैं कि, किसने सोचा होगा कि तुम दोनों यहां एक साथ मेरे सामने सोफे पर बैठी होगी, अब जब तुम दोनों साथ में आ गई हो तो हमें कोई ब्रेकिंग न्यूज़ दो। जिस पर करीना सवाल करती हैं कि मैं ही क्यों कुछ ऐसा बोलूं जिस पर प्रियंका कहती हैं कि क्योंकि तुम इस तरह की बातों की करता-धरता (क्वीन ऑफ गॉसिप) हो।
जिसके बाद होता है क्विज राउंड, करण प्रियंका से सवाल करते हैं कि जोनास ब्रदर्स का पहला एलबम कौन सा था। लेकिन प्रियंका को इसका जवाब नहीं मालूम होता, जिस पर करीना कहती हैं कि तुम ये कैसे नहीं जानती और प्रियंका कहती हैं क्योंकि शादी करने से पहले मैंने उसको गूगल पर सर्च नहीं किया था।
प्रोमो में आगे दिखाया गया कि करण करीना से सवाल करते हैं कि सैफ ने उन्हें कहा प्रपोज किया था, जिस पर करीना बताती हैं कि ग्रीस में, करीना का जवाब सुनकर प्रियंका कहती हैं कि रियली, मुझे भी निक ने ग्रीस में ही प्रपोज किया था।
बता दें कि प्रियंका और करीना ने इस शो में बहुत सी बातें शेयर की और बेबो ने बातों-बातों में प्रियंका को ताना भी मारा। दरअसल हुंआ कुछ यूं कि करीना, प्रियंका से पूछती हैं कि तुम्हे पता है कि वरूण धवन किसे डेट कर रहे हैं, जिस पर प्रियंका का जवाब ना होता है। तब करीना प्रियंका से कहती हैं कि अपनी जड़ें मत भूलों और तीनों ही जोर से हंसने लगते हैं।
बता दें कि प्रियंका इन दिनों हॉलीवुड फिल्मों में ही ज्यादा काम कर रही हैं। 14 फरवरी को उनकी फिल्म Isn’t It Romantic यूएस में रिलीज हुई है। वहीं करीना की बात करें तो वो इन दिनों गुड न्यूज में बिजी हैं। इसमें करीना के साथ अक्षय कुमार भी नजर आएंगे। इसी के साथ करीना करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी।