Bollywood

रनबीर औऱ आलिया में जमकर हो गई थी बहस, अनबन की खबरों के बीच आलिया ने खुलकर कह दी ये बात

आलिया भट्ट रनबीर कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई हैं। जहां एक तरफ पहले दोनों के रोमांटिक होने औऱ अफेयर की खबरें आ रही थीं वहीम अब मनमुटाव की खबरें भी तेज हो रही हैं। बता दें कि गली ब्वॉय की स्क्रीनिंग के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ जिसमें रनबीर और आलिया बहस करते नजर आ रहे थे। इसके बाद से ऐसे कयास लगाए जाने लगें कि दोनों के रिलेशनशिप में कुछ टेंशन चल रही है। साथ ही लोगों को ये भी लगने लगा कि इनका अफेयर अब इतने दिनों तक ही था। इन सारे कयासों के बीच आलिया ने अब खुलकर बात कह दी है जिससे इन सारी बातों का मतलब साफ हो गया है।

पहले हुई दोस्ती फिर हुआ प्यार

बता दें कि आलिया और रनबीर फिल्म ब्रम्हास्त्र के सेट पर पहली बार मिले थे औऱ फिर साथ काम करते करते दोनों एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिताने लगे। इसी बीच ऐसी खबरें आने लगीं की आलिया रनबीर को डेट कर रही हैं वहीं रनबीर की फैमिली  के साथ भट्ट परिवार की तस्वीर सामने आने से ये भी साफ हो गया कि दोनों परिवार ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी है। हालांकि आलिया औऱ रनबीर कभी कभी अपने रिलेशन को लेकर खुलकर बात करते नहीं दिखते। आलिया ने एक शो में कहा था कि निजी जिंदगी के बारे में बातें करना उन्हें अच्छा नहीं लगता है, लेकिन बातों ही बातों में उन्होंने ये जता दिया कि वह रनबीर के साथ रिश्ते में हैं।

वहीं आलिया को सेट पर चेट लगने के बाद रनबीर उन्हें फौरन अस्पताल लेकर गए थे जिसके बाद से लोगों को लगा कि रनबीर आलिया को लेकर काफी गंभीर हैं। हालांकि रनबीर अक्सर शांत ही रहते हैं औऱ ऐसी कोई बात नहीं कहते जिससे किसी भी बात का अंदाजा लगाया जा सके। हाल ही में रनबीर और आलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें रनबीर आलिया से बहस करते नजर आ रहे थे। अब आलिया ने बता दिया है कि उनके बीच कोई नाराजगी नही है और सब कुछ ठीक है।

राजी गर्ल ने बताया  झगडे़ का सच

आलिया ने बताया कि उन्होंने वैलेनटाइन डे सेलिब्रेटे किया। इससे पहले वो लगातार गली ब्वॉय के प्रमोशन में बिजी थीं। उन्होंने कहा कि वैलेनटाइन डे से पहले मैं रात में देर से सोई थी औऱ फिर उठने में भी देर हो गई। मोबाइल देखा तो ढेर सारे मैसेज आए थे। कुछ लोग फिल्म की तारीफ कर रहे थे, कुछ वैलेनटाइन की बधाई दे रहे थे और कुछ अजनबियों के शादी के ऑफर थे। बता दें कि 15 फरवरी को ही रनबीर और आलिया को साथ में डिनर करते देखा गया है जिसके बाद साफ हो गया कि उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है औऱ एक सामान्य सी बहस थी।

बता दें कि रनबीर उन दिनों फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी है और इसके बाद वह संजय दत्त के साथ शमशेरा में नजर आएंगे। वहीं आलिया की इस साल तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। गली ब्वॉय के बाद ब्रह्मास्त्र और फिर कलंक में आलिया नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें

 

Back to top button