Jokes

जोक्स: एक कंजूस बाप ने बेटे को नया चश्मा दिला दिया, अगले दिन बेटा कुर्सी पर बैठा कुछ सोच रहा था

इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

एक आदमी किसी College के Toilet में गया.

अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो सामने दिवार पर लिखा हुआ देखा..

“इतना जोर अगर पढ़ाई में लगाता तो

तू आज किसी अच्छी सीट पर बैठा होता.”

लड़का- शादी करले मुझसे.

लड़की- क्यों?

लड़का- मेरे पापा गांव के सबसे बड़े आदमी हैं.

शादी के बाद लड़की को पता चला कि..

लड़के का बाप 105 साल का है.

 

कुंवारे सोचते हैं की शादीशुदा खुश हैं,

शादीशुदा सोचते हैं की कुंवारे खुश हैं,

फर्क सिर्फ इतना है की शादीशुदा दिन में सोचते हैं

और कुंवारे रात में.

लड़का- हेलो अंकल सिमरन घर पर है?

अंकल- हां है….बोलों क्या काम है?

लड़का- उसे बोलना “जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी”

संता बंता में बहस हो गयी…

संता- मेरे दादाजी इतने भुलक्कड़ थे

कि लाठी बिस्तर पर रखते और खुद कोने में

सो जाते थे.

बंता- अबे ये तो कुछ भी नहीं है

संता- कैसे?

बंता- मेरे दादाजी इतने भुलक्क्ड़ थे कि पान

बिस्तर पर थूकते और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे

मैडम बच्चे का बैग चेक करने लगी.

मैडम- इतनी छोटी से उम्र में सनी लियोनी की

फोटो बैग में रखता है.

चिंटू- तो क्या आपकी रखूं?

बर्दाश्त तो आपसे वो भी नहीं होगा…

एक भैंस घबराई हुई जंगल में भागी जा रही थी.

तभी एक चूहे ने उससे पूछा क्या हो गया बहन जी

कहां भागी जा रही हो?

भैंस बोली- जंगल में पुलिस हाथी पकड़ने आई है

चूहा- पर तुम क्यों भाग रही हो तुम तो हाथ नहीं हो

भैंस बोली- यह भारत है भाई….पकड़े गए तो 20 साल

अदालत में ये सिद्ध करने में ही लग जाएंगे कि मैं हाथी नहीं भैंस हूं.

यह सुनते ही चूहा भी भागने लगा…

एक कंजूस बाप ने बेटे को नया चश्मा दिला दिया.

अगले दिन बेटा कुर्सी पर बैठा कुछ सोच रहा था.

कंजूस पिता ने आवाज लगाई- क्यों बेटे पढ़ रहे हो?

बेटा- नहीं पिताजी

पिता- तो कुछ लिख रहे हो?

बेटा- जी नहीं, पिताजी

पिता (गुस्से से)- तो फिर चश्मा उतार क्यों नहीं देते?

तुझे तो फिजूलखर्ची की आदत पड़ गई है.

ये भी देखें ये 10 मजेदार तस्वीरें आपके जीवन में लगा देगी हंसी का तड़का, हंसते-हंसते हो जाएगा पेट दर्द

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button