जवानों को श्रद्धांजलि देते वक़्त PM मोदी ने किया ऐसा काम, जो सिर्फ परिवार के लोग ही करते हैं
14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले से 125 करोड़ भारतीयों की आंखे नम है। इस घटना ने सभी को आहत किया है। हर कोई इस घटना से आक्रोश और गम है। इसी बीच शनिवार को शहीदों को अंतिम विदाई दी गई, लेकिन इससे पहले सभी शहीदो को पालम एयरपोर्ट लाया गया, जहां पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों जवानों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पालम एयरपोर्ट पर कई राजनेता मौजूद थे, लेकिन पीएम मोदी ने जो काम किया, वह काम केवल एक परिवार का ही सदस्य कर सकता है। तो चलिए जानते हैं कि पीएम मोदी ने शहीदों के ताबूतों के सामने क्या किया?
पीएम मोदी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी तो इसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के पीछे की वजह यह नहीं है कि पीएम मोदी ने जवानों को श्रद्धांजलि दी, बल्कि जिस अंदाज में उन्होंने जवानों को श्रद्धांजलि दी, उस वजह से यह वीडियो तेज़ी से वायरल रहा है। दरअसल, पीएम मोदी ने अपनेपन के साथ जवानों को श्रद्धांजलि दी, जिससे हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इतना ही नहीं, पीएम मोदी की आंखों में आंसू थे और साथ ही दुश्मन को सबक सिखाने के लिए एक आक्रोश भी दिखाई दिया।
शहीदों के ताबूत के सामने पीएम मोदी ने क्या किया?
पीएम मोदी ने शहीदों के ताबूतों के सामने हाथ जोड़कर 180 कदम चलकर परिक्रमा की। यह अक्सर वही लोग करते हैं, जिनके परिवार के किसी सदस्य की मौत हो जाती है। ऐसे में पीएम मोदी इन शहीदों को अपना परिवार मानते हैं और उनकी मौत पर उन्हें बहुत ही ज्यादा दुख है। इससे पहले पीएम मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए था कि जवानों के खून की बूंद बूंद का हम बदला लेंगे और गुनहगारों को बिल्कुल भी नहीं छोड़ेंगे।
- यह भी पढ़े – सभी पार्टियों ने संसद में मिलकर लिया फैसला, एक आवाज़ में कहा ‘हम सरकार के साथ खड़े हैं ‘
राजनाथ सिंह ने एक पिता की तरह दिया था शहीदों को कंधा
केंद्रीय गृहमंत्री हादसा होने के बाद जम्मू कश्मीर पहुंचे थे और वहां उन्होंने जवानों को कंधा दिया था। कंंधा देते समय राजनाथ सिंह के पैर लड़खड़ा रहे थे, जैसे एक पिता अपने बेटे को कंधा देता है। जिस समय राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर में थे, उस समय उनकी आंखों में आंसू थे और उनके हाथ पैर पूरी तरह से लड़खड़ा रहे थे। राजनाथ सिंह ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद सेना के बड़ा काफिलें गुजरने पर आम लोगों के लिए रास्ता बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, इससे जनता को तकलीफ होगी, लेकिन सुरक्षा के लिए यह करना पड़ेगा।
सेना को मिली खुली छूट
पुलवामा हादसे के बाद पीएम मोदी ने नम आंंखों से कहा कि हमने सेना को खुली छूट दी है और उनसे कहा है कि आप समय, तारीख और जगह खुद तय कर लीजिए और अपने हिसाब से काम करें, लेकिन हमें शहादत का बदला चाहिए। शनिवार को पीएम मोदी ने कहा था कि एक एक आंसू का हम गुनहगारों से बदला लेंगे।