जानिएं घर पर कैसे बनाया जाता है अपनी स्किन के हिसाब से मेकअप बेस प्राइमर
न्यूज़ट्रेंज वेब डेस्क: वैसे तो हम आपको हमेशा ही ऐसे टिप्स और नुस्खों के बारे में बताते रहते हैं। कि किस तरह से आप अपनी स्किन को और ग्लोइंग और बेहतर बना सकते हैं। और साथ ही बाजारों से खरीदे गए ब्यूटी प्रोडकट्स की बजाए घर में किस तरह से आप अपने लिए ऐसे घरेलु उपाय कर सकती हैं जिससे नैच्युरली आपकी स्किन शाइनी और ग्लोइंग बनी रहें।
हमने आपको अपनी एक कड़ी में बताया था कि प्राइमर लगाना क्यों जरूरी होता है। साथ ही उसको लगाने से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया था। कि किस तरह से प्राइमर आपके मेकअप को एक बेस देता है। जो चेहरे को स्मूद स्किन के साथ ब्यूटी प्रोडक्टस में मिले होने वाले केमिकल से आपको स्किन को भी प्रोटेक्ट करता है। लेकिन क्यों कि प्राइमर भी होता तो ब्यूटी प्रोडक्ट ही है और उसमें भी कुछ ना कुछ केमिकल्स जरूर मिले रहते होंगे तो अब हम आपको घर में प्राइमर बनाने का तरीका बताते हैं। कि किस तरह से आप घर में ही अपनी स्किन के हिसाब से प्राइमर बना सकती हैं। लेकिन उसके पहले जान लीजिए कि आप किस तरह से अपनी स्किन के हिसाब से सही प्राइमर का चुनाव अपने लिए कर सकती हैं।
प्राइमर का सही चुनाव
बता दें कि जिस तरह से फाउंडेशन और फेस पाउडर आपकी स्किन टोन और स्किन क्वालिटी के हिसाब से आता है, उसी तरह से प्राइमर भी अलग-अलग तरीकों का होता है। और हर स्किन टाइप के लिए अलग-अलग तरह का प्राइमर होता है।
फेस प्राइमर
बता दें कि इस प्राइमर को पूरे फेस पर फाउंडेशन लगाने से पहले अप्लाइ किया जाता है। ये आपकी स्किन को स्मूद टच देता है जिससे आपके मेकअप पर एक ग्लो बना रहता है।
आई प्राइमर
बता दें कि आई प्राइमर सिर्फ आंखों के मेकअप के लिए यूज किया जाता है। इससे आपका आई मेकअप और निखर कर आता है।
इसके साथ ही अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको सैलिसिलिक एसिड युक्त प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए। और मैट प्राइमर का यूज करना चाहिए। वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको जेल या इल्युमिनेटिंग प्राइमर का यूज करना चाहिए। वहीं नार्मल स्किन वाली लड़कियां कोई भी प्राइमर यूज कर सकती हैं।
तो जानिए घर में कैसे बनाते हैं प्राइमर
नॉर्मल स्किन के लिए
सामग्री
1/3 कप एलोवेरा जेल
1 चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल
थोड़ा सा मिनरल पाउडर
विधि
1. सबसे पहले नारियल के तेल को धीमा आंच पर गर्म करने के बाद उसे ठंडा होने के लिए रख दें।
2. जब नारियल का तेल रूम टेम्प्रेचर पर आ जाए तो उसमें एलोवेरा जेल मिला दें।
3. जेल मिलान के बाद अब उसमें धीरे- धीरे मिनरल पाउडर मिलाना शुरू कर दें।
4. और अब इसे किसी डिब्बी में भरकर ठंडा होने के लिए रख दें।
और तैयार हो गया है आपका होम मेड प्राइमर
ऑयली स्किन के लिए प्राइमर
बता दें जिन लोगों की स्किन ऑयली होती हैं उनका मेकअप ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता है। ऐसे में जरूरी है कि वो उस किस्म के प्राइमर का प्रयोग करें जो स्किन पर ऑयल आने से रोक सकें।
सामग्री
3 चम्मच मैटिफाइंग सनस्क्रीन लोशन
3 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच फाउंडेशन
1/2 चम्मच मिनरल पाउडर
विधि
1. सबसे पहले सनस्क्रीन लोशन और एलोवेरा जेल को मिक्स कर लें।
2. अब धीरे- धीरे उस मिक्स में फाउंडेशन और मिनरल पाउडर मिलाएं।
3. फिर इसे एक डिब्बी में भरकर रखे लें। और आपका आयली स्किन के लिए प्राइमर तैयार है।
ड्राई स्किन के लिए प्राइमर
जिन लड़कियों की स्किन ड्राई होती है, उन्हें ऐसा प्राइमर लेना चाहिए, जो उनकी त्वचा को नमी दे सकें जिससे उनका चेहका सूखा ना लगें और शाइन भी देता रहे।
सामग्री
1 चम्मच एलोवेरा जेल
सनस्क्रीन लोशन
विधि
1. एक छोटे बर्तन में एलोवेरा जेल और सनस्क्रीन लोशन को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
2. अब इसे किसी छोटे डिब्बी में भरकर रख लें।
ड्राई स्किन के लिए प्राइमर तैयार है मेकअप से पहले इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करें।