Jokes

एक बार राहुल ने सोनिया से पूछा, ‘मॉम किसान खेती क्यों करते हैं, अनाज तो…’

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लोगों के पास दो पल का भी वक्त नहीं होता है। ऐसे में कई बार आप खुश होने के लिए बहाने ढूढ़ने लगते हैं। जी हां, अगर आप भी अपनी भागदौड़ भरी ज़िंदगी में व्यस्त हो चुके हैं, तो हम आपको हंसाने के लिए शानदार और बिंदास चुटकुले लेकर आएं हैं, जिसे पढ़कर आप हंस हंस कर लोट पोट हो जाएंगे। दरअसल, हंसने से बॉडी में रक्त का संचार बहुत ही अच्छे से होता है, तो चलिए देर किस बात की है और पढ़िये मजेदार चुटकुले जिससे आप हंस हंस कर लोट पोट हो जाएंगे।

पति और पत्नी के चुटकुले

यूं तो आपने अब तक बहुत सारे पति पत्नी पर आधारित चुटुकले पढ़े होंगे, लेकिन ये चुटकुला पढ़कर आपका दिल खुश हो जाएगा –

1. अगर आपकी पत्नी कहना नहीं मानती है तो

इतना ध्यान से मत पढ़ो

किसी की नहीं मानती इसका कोई इलाज नहीं है।

2. पति पत्नी से – तेरे बाप की आदत नहीं जाएगी जले पर नमक छिड़कने वाली

पत्नी पति से – ऐसा क्या बोल दिया जी उन्होंने आपको

पति ने कहा – बोलेगा क्या बूढा

पत्नी- फिर भी

पति- मिला था आज मार्किट बूढ़ा बोल रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना दामादजी?

सास और बहू के चुटकुले

 

सास बहू पर आधारित कई सारे चुटकुलों से आप अपना मनोरंजन तो करते ही हैं, लेकिन इसे पढ़कर आप हंसते हंसते लोट पोट हो जाएंगे –

नई दुल्हन ससुराल पहुंची

जिस दिन उसे खाना बनाना था,

सास ने कहा, बेटी तुझे जो भी बनाना आता है बना ले

बहू ने 10 मिनट बाद सास से पूछा

“मम्मी आप सोडा के साथ लेंगी या पानी के साथ ?”

टीचर और स्टूडेंट के चुटकुले

टीचर और स्टूडेंट के बीच का रिश्ता बहुत ही खास होता है और उस पर बहुत सारे चुटकुले बनते हैं, जिसमें से सबसे नया और फ्रेश चुटकुला हम आपके लिए लाएं है –

टीचर : वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो ‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’

स्टूडेंट : वसंतपंचमी

राजनीति के चुटकुले

राजनीति तो बहुत ही गजब की चीज़ है और नेता तो बहुत ही ज्यादा अटपटे होते हैं। तो चलिए पढ़िये राहुल और सोनिया पर एकदम फ्रेश चुटकुला –

1. सोनिया बेहोश होते होते बची जब राहुल ने पूछा

मॉम किसान खेती क्यों करते है

अनाज दुकान से क्यों नहीं खरीदते?

2. पत्रकार – अच्छी बारिश के लिए आपकी एक मंत्री ने मेढक-मेढकी की शादी कराई है, इस पर क्या कहेंगे?

शिवराज सिंह चौहान – हमारे मध्य प्रदेश में हुई वो शादी, लंदन में हुई प्रिंस हैरी की शादी से भी भव्य थी

Back to top button